रकुल प्रीत सिंह को सता रही दिल्ली की सर्दी, शिल्पा शेट्टी मुंबई की भीड़ से परेशान, देखें वीडियो

छतरीवाली फिल्म की एक्ट्रेस  रकुल प्रीत सिंह  को दिल्ली की सर्दी सता रही है, वहीं  शिल्पा शेट्टी  मुंबई की भीड़ से परेशान हैं । दोनों ने अपनी परेशानी पैपराज़ी से शेयर की है। वीडियो में देखें दोनों एक्ट्रेस की परेशानी... 

Rupesh Sahu | Updated : Jan 11 2023, 09:47 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

एंटरटेनमेंट डेस्क, Delhi winter haunts Rakul Preet Singh, Shilpa Shetty troubled by Mumbai crowd । एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह स्टारर छतरवाली 20 जनवरी को रिलीज़ होने जा रही है। इस फिल्म का जोर शोर से प्रमोशन किया जा रहा है। इस मूवी में लीड रोल प्ले कर रहीं रकुल प्रीत भी क्रू मेंबर के साथ देश के अलग- अलग लोकेशन पर मूवी के प्रमोशन में पार्टीसिपेट  कर रही हैं। हालांकि दिल्ली में प्रमोशन के दौरान उन्हें कड़ाके की सर्दी का अहसास हुआ । वे जब मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंची तो कंपकंपताते अंदाज़ में दिल्ली की सर्दी का जिक्र किया। 

रकुल को दिल्ली की सर्दी सता रही है तो शिल्पा शेट्टी मुंबई की भीड़ से परेशान है। खासतौर पर जब ये भीड़ पैपराज़ी को तब, मुंबई एयरपोर्ट पर खुद को बचाते हुए उन्होंने अपनादर्द बया किया, वीडियो में देखें रकुल और शिल्पा का दर्द...     

Related Video