Ankita Lokhande ने Vicky Jain संग अपनी जर्नी का वीडियो किया शेयर, रोमांटिक अंदाज में आए नजर

वीडियो डेस्क। टीवी से बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाली ऐक्‍ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने बॉयफ्रेंड विकी जैन (Vicky Jain) के साथ शनिवार को तीसरी ऐनिवर्सरी के मौके पर अपनी जर्नी का एक वीडियो शेयर किया। फैंस इसकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। इस वीडियो की शुरुआत में सनसेट का व्‍यू नजर आता है जिस पर अलग-अलग मेसेज लिखे हैं जैसे- 'वह उसे इस तरह खुश रखता है जैसा कोई नहीं रख सकता और  वह उसे चाहती है जैसे दिल को धड़कन। इसके बाद अंकिता फ्रेम में आती हैं और वीडियो में कपल की अब तक की जर्नी के अलग-अलग सेलिब्रेशन्‍स और वकेशन्‍स के पल नजर आते हैं। वीडियो के आखिर में लिखा है, 'फॉरएवर लव।' एक्ट्रेस के  वर्क फ्रंट की बात करें तो अंकिता टीवी शो 'पवित्र रिश्‍ता' से चर्चा में आई थीं। वह आखिरी बार फिल्‍म 'बागी 3' में दिखाई दी थीं।

| Updated : Apr 12 2021, 08:07 AM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। टीवी से बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाली ऐक्‍ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने बॉयफ्रेंड विकी जैन (Vicky Jain) के साथ शनिवार को तीसरी ऐनिवर्सरी के मौके पर अपनी जर्नी का एक वीडियो शेयर किया। फैंस इसकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। इस वीडियो की शुरुआत में सनसेट का व्‍यू नजर आता है जिस पर अलग-अलग मेसेज लिखे हैं जैसे- 'वह उसे इस तरह खुश रखता है जैसा कोई नहीं रख सकता और  वह उसे चाहती है जैसे दिल को धड़कन। इसके बाद अंकिता फ्रेम में आती हैं और वीडियो में कपल की अब तक की जर्नी के अलग-अलग सेलिब्रेशन्‍स और वकेशन्‍स के पल नजर आते हैं। वीडियो के आखिर में लिखा है, 'फॉरएवर लव।' एक्ट्रेस के  वर्क फ्रंट की बात करें तो अंकिता टीवी शो 'पवित्र रिश्‍ता' से चर्चा में आई थीं। वह आखिरी बार फिल्‍म 'बागी 3' में दिखाई दी थीं।

Related Video