Bholaa Teaser : अजय देवगन ने नन्हें सिपाही के सामने किया सरेंडर, देखें वीडियो

अजय देवगन ( Ajay Devgn ) ने अपनी नई फिल्म, भोला का पहला टीज़र शेयर किया है, जिसे उन्होंने निर्देशित किया है वहीं उन्होंने इसमें लीड कैरेक्टर प्ले किया है। वहीं अजय देवगन स्टूडियो के बाहर स्पॉट किए गए, यहां मौजूद एक नन्हें सिपाही ने उनका वेलकम किया, उसकी मासूमियत देखकर अजय ने उसे सैल्यूट किया। 

| Updated : Nov 22 2022, 04:52 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

एंटरटेनमेंट डेस्क, Bholaa Teaser :  अजय देवगन ( Ajay Devgn ) ने अपनी नई फिल्म, भोला का पहला टीज़र शेयर किया है, जिसे उन्होंने निर्देशित किया है वहीं उन्होंने इसमें लीड कैरेक्टर प्ले किया है।  भोला 2019 की तमिल सुपरहिट कैथी (Tamil superhit Kaithi ) की ऑफीशियल हिंदी रीमेक है और इसमें अजय के साथ तब्बू भी अहम किरदार में हैं। टीजर को शेयर करते हुए, अजय ने मंगलवार सुबह ट्वीट किया, "कौन है वो... जिसको पता है, वो खुद लापता है।" टीज़र पर सबसे पहले रिएक्ट करने वालों में अभिषेक बच्चन भी थे। "शानदार!!! इंतजार नहीं कर सकता,” उन्होंने कुछ फायर इमोजी लिखे और पोस्ट किए।

वहीं अजय देवगन स्टूडियो के बाहर स्पॉट किए गए, यहां मौजूद एक नन्हें सिपाही ने उनका वेलकम किया, उसकी मासूमियत देखकर अजय खुद को रोक नहीं  पाए, एक्टर ने बच्चे को बुलाकर उसके साथ पोज दिया, इसके साथ ही उसके सैल्यूट पर अपना सैल्यूट दिया ।

Related Video