VIDEO: आशा भोसले के जन्मदिन पर सिंगर के गाने पर जमकर नाचा ये एक्टर

बॉलीवुड की प्ले बैक सिंगर आशा भोसले ने रविवार को अपना 86वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया।

| Updated : Sep 08 2019, 06:26 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

मुंबई. बॉलीवुड की प्ले बैक सिंगर आशा भोसले ने रविवार को अपना 86वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। इस मौके पर सोशल मीडिया पर सिंगर का एक वीडियो शेयर किया गया। इसमें वे स्टेज परफॉर्मेंस दे रही हैं और उनके गाने पर गोविंदा जमकर नाचते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में आशा 1971 में रिलीज हुई फिल्म 'कारवां' का गाना "पिया तू अब तो आजा" गा रही हैं। मजरूह सुल्तानपुरी का लिखा ये गीत एवरग्रीन है और आज भी तमाम लोगों की प्लेलिस्ट में शामिल है। आशा के स्टेज परफॉर्मेंस का ये वीडियो काफी पुराना है, जो कि उनको जन्मदिन विश करने के लिए ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया है। फिल्म 'कारवां' में आशा पारेक, मदन पुरी, रवींद्र कपूर, किशन मेहता और महमूद जूनियर ने अहम किरदार निभाए थे।

Related Video