जान लेना इनके लिए नशा, आदत, मजा और जरूरत है, जबरदस्त एक्शन से भरा है 'मलंग' का ट्रेलर

मुंबई. आदित्य रॉय कपूर, दिशा पटानी, अनिल कपूर और कुणाल खेमू की फिल्म 'मलंग' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। रोमांटिक एक्शन फिल्म में हर किरदार कत्ल करने की अपनी अलग वजह बताता नजर आ रहा है। ट्रेलर की खास बात अनिल कपूर का एक्शन मोड है। ट्रेलर की शुरुआत एक आवाज से होती है जिसमें कहते हैं,  तुझे पता है हम तीनों एक जैसे हैं, लेकिन तुम लोगों को किसी को मारने में मजा नहीं आता, मेरे लिए जान लेना मेरा नशा है। इसके बाद आदित्य सबको मारते हुए नजर आते हैं। फिर होती है दिशा की एंट्री जो फिल्म में अपनी हॉटनेस का तड़का लगा रही हैं। ट्रेलर में सिगरेट फूंकती तो आदित्य को किस करतीं नजर आ रही है। अनिल कपूर भले ही पुलिस वाले का किरदार निभा रहे हैं, लेकिन ये पुलिसवाला कोई आम पुलिस वाला नहीं, इसमें भी एक अलग अंदाज है। कुणाल खेमू का भी बिल्कुल अलग स्टाइल में नजर आ रहे हैं। एक्शन, ड्रामा, रोमांस, मर्डर और सस्पेंस से भरी है 'मलंग' 7 फरवरी को रिलीज होगी। फिल्म के डायरेक्टर मोहित सूरी है। 

| Updated : Jan 06 2020, 03:58 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

मुंबई. आदित्य रॉय कपूर, दिशा पटानी, अनिल कपूर और कुणाल खेमू की फिल्म 'मलंग' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। रोमांटिक एक्शन फिल्म में हर किरदार कत्ल करने की अपनी अलग वजह बताता नजर आ रहा है। ट्रेलर की खास बात अनिल कपूर का एक्शन मोड है। ट्रेलर की शुरुआत एक आवाज से होती है जिसमें कहते हैं,  तुझे पता है हम तीनों एक जैसे हैं, लेकिन तुम लोगों को किसी को मारने में मजा नहीं आता, मेरे लिए जान लेना मेरा नशा है। इसके बाद आदित्य सबको मारते हुए नजर आते हैं। फिर होती है दिशा की एंट्री जो फिल्म में अपनी हॉटनेस का तड़का लगा रही हैं। ट्रेलर में सिगरेट फूंकती तो आदित्य को किस करतीं नजर आ रही है। अनिल कपूर भले ही पुलिस वाले का किरदार निभा रहे हैं, लेकिन ये पुलिसवाला कोई आम पुलिस वाला नहीं, इसमें भी एक अलग अंदाज है। कुणाल खेमू का भी बिल्कुल अलग स्टाइल में नजर आ रहे हैं। एक्शन, ड्रामा, रोमांस, मर्डर और सस्पेंस से भरी है 'मलंग' 7 फरवरी को रिलीज होगी। फिल्म के डायरेक्टर मोहित सूरी है। 

Related Video