VIDEO: भोजपुरी के इन गानों के साथ छठ पर्व को बनाएं और भी खास

देश के चारों तरफ छठ पूजा की जबरदस्त धूम देखने के लिए मिल रही है, जिसे देखो वही छठी मैया के गुणगान में उनकी पूजा में रमा हुआ है। इस त्योहार की उमंग में भोजपुरी के मशहूर कलाकारों जैसे पवन सिंह,  खेसारी लाल यादव, निरहुआ और मनोज तिवारी के छठ के गीत धमाल मचा रहे हैं।

| Updated : Nov 02 2019, 08:35 AM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

मुंबई. देश के चारों तरफ छठ पूजा की जबरदस्त धूम देखने के लिए मिल रही है, जिसे देखो वही छठी मैया के गुणगान में उनकी पूजा में रमा हुआ है। इस त्योहार की उमंग में भोजपुरी के मशहूर कलाकारों जैसे पवन सिंह,  खेसारी लाल यादव, निरहुआ और मनोज तिवारी के छठ के गीत धमाल मचा रहे हैं। ऐसे में यूपी से लेकर बिहार तक ये गाने लोगों की जुबान पर चढ़ चुके हैं। इस त्योहार को महिलाएं तीन दिन तक मनाती हैं और पानी में खड़ी होकर उगते सूरज को जल देकर अपना व्रत तोड़ती हैं। सूर्य देव को अर्घ्य देते समय भी लोगों के मन में ये भजन और गीत गूंजते रहते हैं. जो उनकी व्रत की शक्ति और भक्ति को और बढ़ाते हैं, तो ऐसे में छठ पर आपको भोजपुरी के गीत सुना रहे हैं। 

Related Video