हमलावर हुए दो हाथी और केरल के अरातुपुझा उत्सव में मच गई भगदड़- Watch Video

केरल के अरातुपुझा उत्सव में दो हाथी बेकाबू हो गए। इस घटना के बाद वहां पर भीड़ में भगदड़ मच गई। अपनी जान बचाकर भागते हुए नजर आएं।

Share this Video

केरल के त्रिशूर में अरातुपुझा उत्सव के दौरान उस समय हंगामा देखा गया जब दो हाथी बेकाबू हो गई। एक हाथी के द्वारा दूसरे हाथी पर हमला किए जाने के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। इस घटना के दौरान तीन लोगों को चोट भी आई है। बताया जा रहा है कि मेले में विदाई समारोह चल रहा था उसी समय हाथी बेकाबू हो गए। सुरक्षा टीम ने हाथी को तकरीबन 11 बजे तक कंट्रोल किया। गौरतलब है कि प्राचीन अरातुपुझा मंदिर में देव मेला महोत्सव का आयोजन किया जाता है। इस दौरान काफी संख्या में हाथी भी वहां पर पहुंचते हैं। अरातुपुझा मंदिर केरल के त्रिशूर में हैं और यह तकरीबन 3000 साल से भी पुराना है। 

Related Video