Free 3D Home Design AI Tools : अब घर सजाने के लिए महंगे इंटीरियर डिजाइनर की जरूरत नहीं है। 5 ऐसे फ्री AI टूल्स हैं, जो आपके रूम, ऑफिस को प्रोफेशनल टच दे सकते हैं। सिर्फ एक फोटो से आप पूरा 3D डिजाइन, कलर थीम और फर्नीचर प्लान पा सकते हैं।
Free AI Tools for Interior Design : अब घर सजाना सिर्फ आर्किटेक्ट या इंटीरियर डिजाइनर का काम नहीं रह गया है। AI (Artifical Intelligence) की हेल्प से अब आप खुद अपने ड्रीम होम का 3D डिजाइन, फर्नीचर प्लानिंग और यहां तक कि कलर थीम भी सेलेक्ट कर सकते हैं, बिल्कुल प्रोफेशनल तरीके और फ्री में। आजकल AI-पावर्ड इंटीरियर डिजाइन टूल्स ना सिर्फ समय बचाते हैं, बल्कि आपको हजारों रुपए की सेविंग भी दिलाते हैं। आप बस अपने कमरे या घर की फोटो अपलोड करें और देखें कैसे एआई आपका रूम बदलकर किसी 5 स्टार होटल जैसा बना देता है। तो चलिए जानते हैं ऐसे 5 फ्री AI टूल्स, जो आपके घर को बना सकते हैं बेहद खूबसूरत-अट्रैक्टिव...
1. RoomGPT: सिर्फ एक फोटो से फुल इंटीरियर डिजाइन
सिर्फ घर की एक तस्वीर लेकर RoomGPT पर अपलोड कर दें। ये आपको अलग-अलग डिजाइन स्टाइल्स के देगा। जिसमें Scandinavian से लेकर Modern टच तक शामिल होंगे। लिविंग रूम, बेडरूम और स्टडी रूम के लिए इसकी हेल्प ले सकते हैं।
2. Interior AI: वर्चुअल रियलिटी को मिलेगी क्रिएटिविटी
आप अपने स्पेस को AR से देख सकते हैं कि कौन सा सोफा कहां फिट होगा, कौन सी दीवार पर कौन-सा पेंट चलेगा। ऑफिस, होम, रिटेल स्पेस को डेकोरेट करने में ये एआई टूल आपकी मदद करेगा। बस अपने घर, ऑफिस की एक फोटो अपलोड करें और एकदम फ्री विजुअलाइज पाएं।
3. Planner 5D: 2D और 3D में घर डिजाइन करने वाला फ्री टूल
यह एकदम ड्रैग एंड ड्रॉप स्टाइल डिजाइनिंग देता है। AI आपकी दी गई मेजरमेंट यानी नाप से रूम लेआउट और फर्निचर प्लान खुद सजेस्ट करता है। किसी फ्लैट का इंटीरियर या मॉड्यूलर किचन या फिर बालकनी सेटअप के लिए ये टूल कमाल का काम करता है।
4. Homestyler: फोटोरियलिस्टिक रेंडरिंग के साथ डिजाइन बनाएं
इसमें आपको AR वर्चुअल वॉकथ्रू मिलेगा,जिससे आप अपने मनपसंद फर्निचर ब्रांड्स को लगाकर देख सकते हैं। इस टूल की हेल्पसे अपने घर को 5 स्टार होटल जैसा लुक दे सकते हैं, वो भी बिल्कुल फ्री।
5. DecorMatters: AI के साथ DIY होम मेकओवर
ये मोबाइल ऐप पर भी मिल जाता है। DIY लवर्स के लिए एकदम परफेक्ट है। इसकी हेल्प से अपने आप प्लान करके शॉपिंग कर सकते हैं। इस ऐप को डाउनलोड कर अपना ड्रीम डिकोर आज से ही शुरू कर सकते हैं।