ChatGPT काफी पॉपुलर एआई टूल है। इसके अलावा भी ऐसे कई फ्री टूल्स हैं, जो इससे भी ज्यादा स्पेशल टास्क कर सकते हैं। ये टूल्स स्टूडेंट्स, फ्रीलांसर के लिए काफी काम के हो सकते हैं। इनकी हेल्प से वे अपनी प्रोडक्टिविटी और क्रिएटिविटी बढ़ा सकते हैं।
Top 10 Free AI Tools : इन दिनों AI टूल्स की जबरदस्त डिमांड हैं। चाहे स्टूडेंट हों, कंटेंट राइटर, डिजाइनर, कोडर या फ्रीलांसर हर कोई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से खुद को ज्यादा स्मार्ट और प्रोडक्टिव बना रहे हैं। एआई टूल्स में ChatGPT सबसे पॉपुलर माना जाता है। लेकिन ऐसा नहीं कि इससे बेहतर कोई फ्री टूल्स नहीं हैं। कुछ AI टूल्स ऐसे भी हैं जो ChatGPT से ज्यादा स्पेशल और टारगेटेड काम करते हैं, और वो बिल्कुल मुफ्त। आइए जानते हैं 10 ऐसे फ्री AI टूल्स, जो पढ़ाई, काम और पैसिव इनकम के लिए आपके काम आ सकते हैं।
1. Notion AI
अगर आप भी अपने नोट्स, असाइनमेंट, टाइम मैनेजमेंट और प्रोजेक्ट्स को टाइम पर पूरा नहीं कर पा रहे हैं तो ये एआई टूल आपके लिए एकदम परफेक्ट है। इसमें आप स्टडी प्लानिंग से लेकर रिवीजन तक ऑटोमैटिकली कर सकते हैं। इसका यूज Quick notes और ऑटोमैटिक समरी, ब्रेनस्टॉर्मिंग के लिए AI, स्टडी टेबल्स, कैलेंडर और टाइमलाइन के लिए कर सकते हैं।
2. Perplexity AI
ये टूल ChatGPT की तरह बात करता है, लेकिन आपको गूगल की तरह फैक्ट्स और लाइव सोर्सेज भी देता है। कोई भी टॉपिक या सवाल पूछिए और आपको सीधे फैक्ट मिलते हैं, इसके साथ में वेब लिंक्स भी मिलती हैं।
3. Tome AI
अगर आपको पावर पॉइंट (PowerPoint) या Canva से डर लगता है, तो Tome AI एक जादुई टूल है। बस टॉपिक डालने से ये आपकी तरफ से डिजाइन और टेक्स्ट दोनों के साथ पूरे स्लाइड्स बना देगा।
4. Copy.ai
कॉपी राइटिंग (Copywriting) करने वालों के लिए Copy.ai बिलकुल मुफ़्त में दमदार कॉपी तैयार करता है। चाहे आपको इंस्टाग्राम कैप्शन चाहिए, ईमेल कॉपी या ब्लॉग का इंट्रो, ये टूल सब कर सकता है।
5. Scribbr AI
Scribbr आपकी रिसर्च को पॉलिश करने में मदद करता है। इसमें आप प्लेजरिज्म चेक कर सकते हैं और अपनी राइटिंग को प्रो-टच दे सकते हैं।
6. Otter.ai
ऑनलाइन क्लास या क्लाइंट कॉल हो, ये टूल उसे रिकॉर्ड करके टेक्स्ट में बदल देता है। इससे आपको क्लास दोबारा देखने की जरूरत नहीं पड़ती और सारे नोट्स आपके पास होते हैं।
7. Kipper AI
ये टूल न सिर्फ आपको रिमाइंड करता है, बल्कि स्टडी फ्लैशकार्ड्स, पोमोडोरो टाइमर और स्मार्ट स्केड्यूल भी देता है। स्टूडेंट्स के लिए काफी काम का टूल है।
8. Durable
आप अगर फ्रीलांसर हैं और अपनी प्रोफाइल वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो ये टूल कमाल का AI वेबसाइट बिल्डर है, वो भी बिना कोडिंग और बिना डिजाइनिंग।
9. Leonardo AI
ये एक ग्राफिक डिजाइन टूल है जो AI से हाई क्वॉलिटी और यूनिक इमेज बना सकता है। ये खासकर फ्रीलांस डिजाइनर्स के लिए काम आता है, जो थंबनेल, बैनर या सोशल मीडिया विजुअल्स बनाते हैं।
10. Lumen5
इस एआई टूल से आपकी वेबसाइट या ब्लॉग को AI से वीडियो में बदल देता है। अगर आप यूट्यूब या इंस्टाग्राम रील्स पर काम करते हैं, तो ये टूल आपके लिए बड़े काम का हो सकता है।