English Speaking AI Tools: घर बैठे इंग्लिश बोलना और लिखना सीखें – जानिए 2025 के बेस्ट फ्री और पेड AI टूल्स, जो आपकी स्पीकिंग, ग्रामर, वोकैब और राइटिंग को बेहतर बनाएंगे। बिना कोचिंग, बिना खर्च, सिर्फ AI के साथ इंग्लिश सीखना हुआ आसान!
Best Ai tools to learn English: इंग्लिश स्पीकिंग और रिटेन से जुड़े कई कोर्स हर जगहे मिल जाएंगे। ये थोड़े महंगे होने के साथ टाइम टेकिंग भी होते हैं लेकिन कहा जाए आप घर बैठकर भी ये काम आसानी कर सकते हैं तो क्या कहेंगे। खास बात इसके लिए कुछ ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी। बस थोड़ा सा टाइम खुद के लिए निकालें और स्किल्स को अपडेट करें। तो चलिए जानते हैं, कौन से एआई टूल अंग्रेजी सीखने में आपकी मदद कर सकते हैं।
1) Knudge.me
शब्दावली, मुहावरे, फ्रेजजेस और स्पेलिंग के लिए इसे आप चुन सकते हैं। यहां पर इंटरएक्टिव गेम्स और डिक्टेशन एक्सरसाइज़ मिलती है। साथ ही आप फ्लैशकार्ड और प्रोग्रेस ट्रैकिंग भी देख सकते हैं। यहां पर बेसिक से लेकर एंडवांस लेवल उपलब्ध है। जो लोग प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं। उनके लिए ये टूल काम का साबित हो सकता है। वैसे तो ये फ्री है। हालांकि कुछ चीजें खरीदने के लिए पैसे देने होंगे।
2. Beelinguapp
पढ़ने और सुनने से भी इंग्लिश सुधारी जा सकती है। जिन लोगों को नोवल पढ़ना पसंद हैं। वो इस टूल को चुनें। यहां पर टेक्स्ट और ऑडियो एक साथ चलते हैं। प्रैक्टिस के लिए ऐनिमेशन क्विज दिया जाता है। इसकी कॉस्ट बिल्कुल फ्री है। ये बेसिक और प्रीमियम दोनों वर्जन में मिल जाएगा।
3) Quizlet
बच्चों को इंग्लिश ग्रामर की प्रैक्टिस कराना चाहते हैं तो इस एप को विकल्प बनाएं। ये वर्ड लर्निंग के लिए बेस्ट है। आप इसमें खुद के फ्लैशकार्ड बना सकते हैं। साथ ही यहां गेम के माध्यम से इंग्लिश सीखने का मौका मिलता है।
4) ESL Bits
इंटरमीडिएट और एडवांस लेवल की तैयारी के लिए ये एप बढ़िया ऑप्शन है। जहां पर सुनने और पढ़ने दोनों के विकल्प चुन सकते हैं। यहां पर ढेरों ऑडियोबुक्स, न्यूज़, शॉर्ट स्टोरीज़ और गाने मिल जाएंगे। यहां पर ऑडियो के साथ टेक्सट भी दिया जाता है। नई एक्सप्रेशन्स और शब्दों को कॉन्टेक्स्ट में सीख सकते हैं।
5) TED Talks
इंटरऐक्टिव ट्रांसक्रिप्ट्स के साथ ये एप बहुत मुफीद है। जहां पर दुनिया में प्रयोग होने वाली इंग्लिश के बारे में जाना जा सकता है। यहां पर भी सबटाइटल्स की सुविधा मिलती है।
इंग्लिश सीखने के लिए कौन सा एआई टूल बेस्ट है ? (Which AI is best for English speaking)
यदि आप इंग्लिश बेसिक से सीखना चाहते हैं तो ऊपर बताए गए टूल मदद कर सकते हैं। इसकी मदद से वेकोबलरी को भी मजबूत किया जा सकता है।
क्या एआई अंग्रेजी सीखने में मदद कर सकता है? ( which Ai tools is best for English speaking & learning)
जवाब हां। अगर आप बेसिक से लेकर एडवांस लेवल की इंग्लिश सीखना चाहते हैं तो ये मददगार होंगे।