47,000 का डिस्काउंट! Samsung और iPhone की कड़क ऑफर, लिमिटेड टाइम के लिए
Premium Smartphone Offers: अगर आप भी iPhone 16 Pro Max जैसे प्रीमियम फोन का सपना देख रहे हैं या Samsung Galaxy S24+ जैसे फ्लैगशिप को बजट में लेना चाहते हैं, तो अभी आपके पास शानदार मौका है। दोनों ही फोन पर जबरदस्त डिस्काउंट चल रहा है। देखें डिटेल्स..
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
iPhone 16 Pro Max Offers
iPhone 16 Pro Max पर 15,700 रुपए की सीधी बचत हो रही है। विजय सेल्स (Vijay Sales) पर 256GB वैरिएंट वाला लेटेस्ट आईफोन अब सिर्फ 1,33,700 रुपए में मिल रहा है। इसकी लॉन्च प्राइस 1,44,900 रुपए थी। HDFC कार्ड यूज करने पर 4,500 की एक्स्ट्रा छूट पा सकते हैं। बैंक ऑफर के बाद कीमत घटकर 1,29,200 रुपए रह जाएगी। मतलब टोटल बचत 15,700 रुपए की।
iPhone 16 Pro Max के फीचर्स
6.9" Super Retina OLED
Apple A18 Pro Chip
iOS 18
48+48+12MP रियर कैमरा
IP68 डस्ट-प्रूफ, वॉटर-रेज़िस्ट
Samsung Galaxy S24+ पर कितनी छूट
सैमसंग गैलेक्सी एस24 प्लस की लॉन्च प्राइस 99,999 रुपए है लेकिन अब यह फोन सिर्फ 52,999 रुपए में मिल रहा है। इस पर कुल 47,000 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है। Flipkart Axis Card से 5% की और छूट मिलेगी। पुराना फोन अच्छी कंडीशन में है तो एक्सचेंज कर इस फोन को और भी ज्यादा सस्ते में पा सकते हैं। इस पर No-cost EMI ऑप्शन भी है।
Samsung Galaxy S24+ के फीचर्स
6.7" 2K AMOLED डिस्प्ले
Exynos 2400 Chipset
Gorilla Glass Victus 2
4900mAh बैटरी + 45W चार्जिंग
50MP + 10MP + 12MP रियर कैमरा
OIS सपोर्ट
12MP फ्रंट कैमरा
स्टेबल, शार्प और प्रो लेवल फोटो
इन स्मार्टफोन पर भी भारी डिस्काउंट
Pixel 8a और Galaxy A35 पर भी तगड़ी छूट मिल रही है। Pixel 8a की कीमत 52,999 रुपए से घटकर 37,999 रुपए हो गई है। वहीं, Galaxy A35 39,999 से सिर्फ 22,999 रुपए मेंआ गई है। ये डील्स लिमिटेड हैं, इसलिए जल्दी से खरीद लें।