₹10-20 नोट के चक्कर में उड़ जाएगा ₹50,000 का फोन! ये गलती मत करना
Mobile Cover Safety Tips : क्या आप भी फोन के बैक कवर में नोट या पर्ची रखते हैं… तो सावधान हो जाइए। एक छोटी सी आदत आपका हजारों का नुकसान करा सकती है। इसकी वजह से फोन ब्लास्ट भी कर सकता है। आइए जानते हैं कारण और सेफ्टी टिप्स...
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
फोन बैक कवर में नोट रखने के नुकसान
फोन के बैक कवर में रखी छोटी-सी चीज जैसे नोट, सिम, पिन या रसीद से फोन खराब हो सकता है या उसमें ब्लास्ट हो सकता है। मतलब 10,20,50 रुपए जैसे नोट रखने से 20-25 या 50 हजार का फोन खराब हो सकता है। दरअसल, ये चीजें फोन की गर्मी को बढ़ा देती है। हीट बढ़ते ही बैटरी ओवरहीट और ब्लास्ट का खतरा बढ़ जाता है।
चार्जिंग के समय और ज्यादा खतरा
फोन चार्जिंग पर हो और आपने उसका कवर नोट या कागज से ठूंस रखा हो तो समझिए रिस्क डबल है। ऐसे में हीट बाहर निकल ही नहीं पाती है और फोन फटने का डर बना रहता है। इससे फोन के साथ डिवाइस में रखी चीजें भी जल सकती हैं।
नोट रखने से फोन की लाइफ होगी शॉर्ट
कवर में नोट रखने से सिर्फ ब्लास्ट का खतरा नहीं बल्कि फोन की बैटरी जल्दी खराब हो सकती है। इससे वायरलेस चार्जिंग काम नहीं करती और नेटवर्क भी बिगड़ सकता है। कई लोग स्टाइलिश मोटे कवर लगाते हैं और उसमें पैसा रख देते हैं। इससे फोन की कूलिंग रुक जाती है और वो हीटिंग मशीन बन जाता है। इस तरह की छोटी-छोटी आदतें जानलेवा हो सकती है। इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में थोड़ी सी लापरवाही बड़ा खतरा बन जाती है।
सेफ रहने के लिए क्या करें
फोन कवर में कुछ न रखें, चार्जिंग के वक्त फोन न चलाएं, मोटा कवर न लगाएं और हीटिंग होते ही फोन को इस्तेमाल न करें। एक्सपर्ट्स के अनुसार, फोन की बैटरी और हार्डवेयर को भी ठंडक चाहिए होती है। इसीलिए फोन को खुला और हल्का रखें।
स्मार्टफोन को स्मार्टली यूज करें
एक्सपर्ट्स का कहना है कि मोबाइल में बैंक मत खोलिए। फोन में कैश रखने की आदत छोड़ दें। वरना किसी दिन बड़ा खतरा हो सकता है। स्मार्टफोन को हमेशा स्मार्टली यूज करें, ताकि किसी तरह की दिक्कतें न हो।