Galaxy f36 5g price: नया फोन लेना चाहते हैं लेकिन बजट की टेंशन हैं तो जरा ठहर जाइए। 19 जुलाई को सैमसंग बिल्कुल नया फोन लेकर आ रहा है, जिसे 20 हजार तक खरीदा जा सकता है। यहां जानें सारे फीचर्स।

Samsung के प्रीमियम फोन का खुमार सिर चढ़कर बोलता है। कंपनी भी लोगों को एक से बढ़कर ऑप्शन देती रहती है। रॉयल फोन के अलावा मिड रेंज में भी सैमसंग के कई फोन हैं, जो बेहतरीन फीचर्स और स्पेसिफिकेशन संग आते हैं। यदि आप भी नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं और बजट 20 हजार तक है, तो जरा ठहर जाइए।

दरअसल, 19 जुलाई को बाजार में नया स्मार्टफोन लॉन्च होने जा रहा है। जिसका नाम Samsung Galaxy F36 5g है। इस फोन के आने से पहले कैमरा, स्टोरेज और फीचर्स से जुड़ी ज्यादातर जानकारी सामने आ गई है। तो चलिए जानते हैं, ये मोबाइल कैसे आपको कम पैसों में शानदार डील ऑफर कर सकता है।

Scroll to load tweet…

 

Samsung Galaxy F36 5g की खासियत ?

इस फोन में सबसे खास कैमरा होगा। जो ट्रिपल कैमरा सेटअप पर आएगा। साथ में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट मिलेगा। ये फोन डे और नाइट में एडवांस फोटो लेने के लिए परफेक्ट होगा। कम लाइट में बेस्ट पिक्चर क्वालिटी भी मिलेगी। ये फोन कई AI Powered Image Editing Tools से लैस होगा।

ये भी पढ़ें- iPhone 16 Offer : एक्सचेंज और बैंक डील से ₹49,000 तक की बड़ी बचत

ये भी पढ़ें- Airtel का कौन सा WIFI प्लान है आपके लिए? ₹499 VS ₹999 जानिए फर्क

Samsung Galaxy F36 5g Design

जहां बात डिजाइन की बात करें तो ये फोन बिल्कुल स्लीक पैटर्न पर आएगी। इसे तीन वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। कम कीमत में प्रीमियम लुक के लिए फोन के बैक में लेदन फिनिश टच देखने को मिल सकता है।

Samsung Galaxy F36 5g Features

  • इस फोन में 6.7 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले
  • Exynos 1380 का प्रोसेसर
  • 6जीबी और 8जीबी रैम
  • 128gb\256gb तक का स्टोरेज
  • 50mp का रियर कैमरा
  • 13mp सेल्फी कैमरा
  • 5000maH की दमदार बैटरी