BSNL latest recharge plan: महंगा डेटा प्लान खरीदकर परेशान हो चुके हैं तो वक्त आ गया है, कुछ बदलाव लाया जाए। हाल में बीएसएनएल ने 30 दिनों की वैधता वाला प्लान लॉन्च किया है। जिसकी कीमत हैरान कर देगी। 

BSNL सरकारी टेलीकॉम कंपनी है। जो कम पैसों में ग्राहकों के लिए शानदार डेटा प्लान ऑफर लाती रहती है। एक बार फिर ग्राहकों को सरप्राइज देते हुए बीएसएनएल ने नया रिचार्ज पैक लॉन्च कर दिया है। जहां पर कॉलिंग-डेटा का डोज तो मिलेगा लेकिन बहुत कम कीमत पर । इसके लिए सीधा 200 रुपए भी खर्च नहीं करने होंगे।

वैसे तो ज्यादातर कंपनियां 28 दिनों के पैक ऑफर करती हैं लेकिन BSNL ने जिया-रिचार्ज की नींदे उड़ाते हुए 30 दिनों का पैक केवल 199 रुपए में रुपए ऑफर किया है। जहां हर रोज बढ़िया इंटरनेट, अनलिमिटेड कॉल्स और SMS की सुविधा मिलेगी। जो लोग ज्यादा इंटरनेट देखना पसंद करते हैं उनके लिए ये पैक फायदे का सौदा हो सकता है।

BSNL Recharge 199

  • बीएसएनएल के नये रिचार्ज के लिए 199 रुपए में देने होंगे। यदि आप इस पैक का लाभ उठाते हैं तो-
  • हर रोज 2जीबी डेटा मिलेगा
  • अनिमिलेटड कॉल्स 30 दिनों के लिए
  • हर रोज 100 SMS का मजा उठाएं।

गौरतलब है, टेलीकॉम कंपनियां मनमाने ढंग से रिचार्ज प्लान के दामों में बदलाव करती रहती हैं। 1.5 जीबी डेटा पैक की कीमत 250 रुपए से शुरू होती है। ऐसे में जो लोग इतना महंगा रिचार्ज नहीं चाहते हैं। वह अब धीरे-धीरे BSNL को चुन रहे हैं। जबकि यूजर्स को ध्यान में रखते हुए बीएसएनल भी सेवाओं में सुधार कर रहा है।

ये भी पढ़ें- BSNL के 15 सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान्स : ₹10 में कॉल, ₹49 में धमाल

ये भी पढ़ें- अमरनाथ यात्रा में नेटवर्क की टेंशन खत्म! BSNL का स्पेशल Yatra SIM सिर्फ ₹196 में, जानें कैसे लें

BSNL का 1 महीने का रिचार्ज कितने का है?

वैसे तो बीएसएनएल 28 दिनों से लेकर 30 दिनों के कई प्लान ऑफर करता है। हालांकि आप ज्यादा डेटा ढूंढ रहे हैं तो 199 रुपए वाला पैक चुनें।

बीएसएनएल का सबसे अच्छा प्लान कौन सा है?

  • कम पैसों में बढ़िया BSNL प्लान की तलाश है तो 107 रुपए वाला रिचार्ज चुनें। ये 35 दिनों की वैधता- 35 जीबी डेटा के साथ आता है।
  • 147 रुपए वाला रिचार्ज वाला बढ़िया है। जहां 30 दिनों की वैलेडिटी संग कुल 10 जीबी डेटा मिलता है।
  • 197 रुपए में 70 दिनों की वैधता संग आने वाला ये BSNL सबसे बढ़िया माना जाता है। जहां 15 दिनों तक 2जीबी डेटा संग अनलिमिटेड मिलती है। हालांकि बाद में ये लिमिटेड हो जाती है।

बीएसएनएल कस्टमर से कैसे संपर्क करें?

बीएसएनएल रिचार्ज या सिम से जुड़े ज्यादा जानकारी चाहिए तो आप 1800-180-1503 नंबर पर कॉल कर संपर्क कर सकते हैं।