Chatgpt down today: दुनियाभर में चैट जीपीटी लॉगिन करने पर लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ा। ऐसे में जानें इस पर Open AI ने क्या प्रतिक्रिया दी है।
आज के समय में AI यानी आर्टिफिश्यिल इंटेलीजेंस लोगों की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। काम कराने से लेकर लाइफ सजेशन तक लिये जा रहे हैं। कुल मिलाकर दुनियाभर में करोड़ों लोग इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। इस वक्त Meta AI और Open AI एक-दूसरे को जमकर चुनौती दे रहे हैं। ओपन एआई का चैटजीपीटी (ChatGPT) बहुत पसंद किया जाता है लेकिन बुधवार को बहुत से लोगों को इसे खोलने में दिक्कतें आईं।
अमेरिका से लेकर कई और देशों में यूजर्स चैट जीपीटी नहीं खोल पाएं। जिसके बाद कयास लगाए गए Facebook,Instagram की तरह ChatGPT भी डाउन हो गया है। लॉगिन के साथ एरर और लोडिंग ना होने की 10 हजार से ज्यादा शिकायतें लोगों ने की। ऐसे में ये ऐप डाउन था या नहीं, इस पर कंपनी ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। हालांकि ध्यान देने वाली बात है, भारत में ये समस्या ज्यादा नहीं देखी गई।
किन दिक्कतों से परेशान हुए यूजर्स ?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यूजर्स को सबसे ज्यादा परेशानी लॉगिन करने में हुई। लॉगिन होकर लॉगआउट हो रहे थे। या फिर उन्हें एरर का मैसेज आ रहा था। कुछ पूछने पर चैट लोड नहीं होना और नेटवर्क आने पर नो नेटवर्क जैसी परेशानी हुई।
ये भी पढ़ें- Flight Ticket Offer: सावन में बुक करें फ्लाइट टिकट, पाएं 15% तक इंस्टैंट डिस्काउंट
ये भी पढ़ें- अब घर बनेगा मिनी थिएटर ! Smart TV पर 50% तक की छूट, चेक करें ये बेहतरीन डील्स
क्या बोला Open AI ?
USA समेत कई देशों में प्रभावित हुई सेवाओं पर Open AI ने कहा, कुछ जगहों पर यूजर्स को दिक्कतें आई हैं। जिसे पहचान लिया गया है। हम इसे ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं।
ChatGPT क्या है और कैसे काम करता है ?
आसान भाषा में कहे तो ChatGPT एक AI चैटबॉक्स है। जिसे OpenAI कंपनी ने बनाया है। ये सवालों के जवाब, लिखने पढ़ने, बाते करने यहां तक सजेशन देने में भी मदद करता है।
चैट जीपीटी का प्रयोग कैसे करें ?
ChatGPT का उपयोग करना बहुत आसान है। सबसे पहले प्ले स्टोर से एप डाउनलोड करें। जीमेल की मदद से साइनअप करें। फिर जो पूछना हो उसके बारे में टाइप करें। इंग्लिश में इसे Prompt कहते हैं। फिर क्लिक पर बटन दबाएं। वहां से जवाब मिलने के बाद आप बातें आगे जारी रख सकते हैं।
चैट जीपीटी का प्रयोग फ्री में किया जा सकता है?
ChatGPT Free और प्रीमियम दोनों वर्जन में है। आवश्यकता अनुसार किसी को भी चुना जा सकता है।
चैट जीपीटी कैसे डाउनलोड करें?
Android हो या फिर iPhone आप प्ले स्टोर से जाकर सीधा ChatGPT एप डाउनलोड कर सकते हैं।