Monsoon Home Safety Gadgets : बारिश के मौसम में नमी और हाई वोल्टेज के कारण शॉर्ट सर्किट का खतरा बढ़ जाता है, लेकिन सिर्फ 200 रुपए में सर्ज प्रोटेक्टर और स्मार्ट प्लग से आप अपने लाखों के इलेक्ट्रॉनिक्स को सेफ रख सकते हैं।
Monsoon Smart Trick : यूपी से लेकर बिहार और हिमाचल प्रदेश तक देश के कई हिस्सों में जोरदार बारिश हो रही है। अब जरा सोचिए इस तेज बरसात में घर में बिजली कड़क रही है और अचानक एक तेज आवाज के साथ टीवी या फ्रिज बंद हो जाए...ये सिर्फ बिजली जाने का मामला नहीं, बल्कि शॉर्ट सर्किट का खतरनाक संकेत भी हो सकता है। बारिश के मौसम में हाई वोल्टेज फ्लक्चुएशन और पानी की नमी से सबसे ज्यादा नुकसान घर के इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स को होता है। लेकिन सिर्फ 200 रुपए में आप अपने लाखों के गैजेट्स बचा सकते हैं, वो भी बिना किसी टेक एक्सपर्ट की मदद। आइए जानते हैं कैसे..
बारिश में शॉर्ट सर्किट का खतरा क्यों रहता है?
- नमी और लीकेज की वजह से दीवारों में सीलन और सॉकेट में पानी घुसने से करंट लीक हो सकता है।
- तेज बारिश में वोल्टेज हाई-लो होता रहता है, जिससे सर्किट जल सकते हैं।
- बारिश के समय ज्यादातर लोग एक ही सॉकेट में कई डिवाइस जोड़ते हैं, ओवरलोडेड सॉकेट्स भी खतरनाक है।
शॉर्ट सर्किट से बचने के लिए सिर्फ ₹200 में क्या सॉल्यूशन है?
1. सर्ज प्रोटेक्टर (Surge Protector)
ये एक खास तरह का मल्टीप्लग होता है जो वोल्टेज के उतार-चढ़ाव को रोकता है। जैसे ही बिजली बढ़ती है, डिवाइस अपने आप करंट को कंट्रोल कर लेता है और आपके टीवी, फ्रिज या चार्जर को बचा लेता है। इसकी शुरुआती कीमत 150 रुपए है।
2. स्मार्ट प्लग विद ऑटो कट-ऑफ
ये डिवाइस 200 से 350 रुपए तक में आता है। करंट जैसे ही ज्यादा आता है या पानी लीकेज होता है तो अपने आप बंद हो जाता है। कोई भी इसे प्लग में लगाकर यूज कर सकता है।
3. वॉटरप्रूफ स्विच बोर्ड कवर
ये डिवाइस 50 रुपए से लेकर 100 रुपए तक में आ जाता है। ये आपके स्विच बोर्ड को बारिश की नमी और बच्चों से बचाता है। इसमें ट्रांसपेरेंट कवर होते हैं, जो पानी के संपर्क को रोकते हैं।
क्या बारिश में मोबाइल फोन भी खतरे में होता है?
बारिश में मोबाइल चार्ज करना सबसे बड़ी गलती हो सकती है। अगर नमी चार्जिंग पोर्ट में है और आपने चार्जर लगाकर मोबाइल चार्ज किया, तो फोन के मदरबोर्ड तक जल सकते हैं। इससे बड़ा नुकसान हो सकता है।
बारिश में फोन को कैसे बचाएं?
- फोन को सूखे कपड़े से पोछने के बाद ही चार्ज करें।
- चार्जिंग से पहले पोर्ट को साफ और सूखा करें।
- सस्ते लोकल चार्जर से बचें, खासकर बारिश में।
क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स?
एक्सपर्ट्स का कहना है कि बारिश के मौसम में अगर आप घर के हर इलेक्ट्रॉनिक आइटम को सर्ज प्रोटेक्टर से कवर कर लें, तो 90% मामलों में शॉर्ट सर्किट और डिवाइस फेलियर से बच सकते हैं। इससे काफी सेफ्टी रहती है और खतरे भी कम रहते हैं।