Earn Money From Books : अब पुरानी किताबें भी कमाई का जरिया बन सकती हैं। AI OCR टूल्स से उन्हें स्कैन करके ई-बुक्स बनाकर पैसिव इनकम कर सकते हैं। इससे हर महीने अच्छी-खासी कमाई हो सकती है। आप कुछ अन्य ट्रिक्स से भी घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।
Passive Income Idea From AI : क्या आपके घर में भी पुरानी किताबें धूल खा रही हैं? नॉवेल, कोर्स बुक्स, धार्मिक ग्रंथ या पुराने नोट्स आलमारी में रखे हुए हैं? अगर हां तो क्या आप जानते हैं कि इन्हें AI-Tools से स्कैन करके डिजिटल लाइब्रेरी में बदलकर eBooks या स्टडी मैटेरियल (Study Material) के तौर पर बेचकर हर महीने 50,000 रुपए से ज्यादा कमा सकते हैं? आइए जानते हैं स्टेप-बाय-स्टेप तरीका...
Step 1: AI टूल से पुरानी किताबों को स्कैन करें
AI OCR टूल्स जैसे गूगल लेंस (टेक्स्ट निकालने के लिए), Tesseract OCR (ओपन सोर्स) और एआई क्लीनअप से एडोब स्कैन (Adobe Scan with AI Clean-up) टूल आपकी स्कैन्ड बुक से टेक्स्ट को पहचानकर साफ-सुथरे ePub, PDF या Word फॉर्मेट में कंवर्ट कर देते हैं। अगर बुक काफी पुरानी है और उसके पेज खराब हैं तो AI इमेज इन्हेंसर जैसे Remini या LetsEnhance से क्लीन करें।
Step 2: eBook बनाएं
टाइटल पेज, कंटेंट इंडेक्स, चैप्टर डिविजन और ऑथर डिटेल्स अच्छी तरह से ऐड करें। फॉर्मेट को Kindle, Google Books या PDF फ्रेंडली बनाएं। आप चाहें तो Canva जैसे टूल से eBook कवर डिजाइन कर सकते हैं, वो भी बिल्कुल फ्री में। हिंदू, उर्दू, बांग्ला जैसी भाषाओं में eBook बनाना ज्यादा डिमांड वाला हो सकता है।
Step 3: ऑनलाइन बेचकर पैसिव इनकम बनाएं
अब eBook को ऑनलाइन बेचिए या प्लेटफॉर्म्स को लाइसेंस दें। अपने ई-बुक्स को Amazon Kindle Direct Publishing (KDP), गूगल प्ले बुक पब्लिशर (Google Play Books Publisher), फ्लिपकार्ट ई-बुक सेलर प्रोग्राम, Gumroad, Payhip और Notion Market में ऑनलाइन बेच सकते हैं। रेटिंग और रिव्यू अच्छे हुए तो हर eBook 49 से 299 रुपए तक में बिक सकती है। अगर 100 भी सेल होती हैं तो 10,000 रुपए से ज्यादा की इनकम हो सकती है। ये जब-जब बिकेगा, तब-तब आपकी कमाई होगी। इसी तरह अगर महीने में 500 ई-बुक्स भी बिकने लगेंगी तो 50,000 रुपए तक भी कमाई पहुंच सकती है।
Step 4: खुद की डिजिटल लाइब्रेरी वेबसाइट बनाइए
एक सिंपल वेबसाइट Wix या फिर Notion और WordPress पर बनाकर अपने ई-बुक्स को अपलोड करें। इसमें फ्री और पेड डाउनलोड्स का सिस्टम रखें। सोशल मीडिया और यूट्यूब से ट्रैफिक लाएं। ये ही तरीका अपनाकर कई लोग अपने गांव-शहर की लोकल बुक्स डिजिटलाइज करके हजारों रुपए कमा रहे हैं।
Step 5: एक्स्ट्रा इनकम के ये तरीके भी आजमाएं
- 10–20 रुपए पर पेज में 'Old Books to Digital' सर्विस ऑफर करें।
- बल्क स्कैनिंग के लिए बुक शॉप्स और अलग-अलग लाइब्रेरी से कॉन्टैक्ट करें
- Fiverr और Upwork पर 'Digital Book Formatting' सर्विस सेल करें।
- YouTube चैनल बनाकर 'रेयर बुक्स अब eBook में' मोनेटाइज करें।