Jio Recharge 2025: जियो के 1 साल के रिचार्ज प्लान्स की पूरी लिस्ट देखें। जानें सबसे सस्ते से लेकर सबसे बेहतरीन वार्षिक जियो रिचार्ज ऑफर, जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा और Jio Apps की एक्सेस शामिल है।
Jio Recharge: जब बात फोन रिचार्ज की आती है तो भारत में मुख्य टेलीकॉम कंपनियां एयटेल और जियो हैं। जिनके करोड़ों यूजर्स है। ग्राहकों को लुभाने के लिए एक से बढ़कर एक ऑफर भी पेश करती हैं लेकिन बहुत से लोग ऐसे होते हैं जिन्हें हर महीने रिचार्ज करना पसंद नहीं होता है। वह अक्सर उन प्लान के बारे में सोचते हैं तो लंबा चले और उनकी झंझट खत्म हो जाए। अगर आप भी उन्हीं में से हैं और जियो का सिम रखते हैं तो आज हम आपके लिए One Year Jio Recharge Plan की लिस्ट लाये हैं। जिसे देख सारी कन्फ्यूजन दूर हो जाएगी।
1 साल के लिए जियो का रिचार्ज प्लान (One Year Jio Recharge)
अगर आप 365 दिन के लिए रिचार्ज पैक ढूंढ रहे हैं तो जियो के कई धमाकेदार प्लान है। जो आपको एक साथ कई ऑफर्स भी मिलेंगे जिसका लाभ साल भर उठाया जा सकता है।
1 साल के लिए जियो रिचार्ज प्लान लिस्ट ( 365 Days Jio Pack List)
- 895 वाला रिचार्ज- इस पैक को खास जियो फोन और जियो प्राइम यूजर्स के लिए बनाया गया है। यहां पर अनलिमिटेड कॉल्स, 2 जीबी डाटा हर 28 दिन के लिए साथ है। साथ में 50 मैजेस हर दिन के लिए। आप इस पैक के तहत जियो एप्स का एक्सेस भी पा सकते हैं। इस प्लान के लिए केवल 895 रुपए देने होंगे।
- 1,234 वाला पैक- जो लोग जियो भारत फोन यूजर्स है। ये पैक उनके लिए बहुत खास है। 1,234 रुपए खर्च कर आप 336 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉल्स, हर दिन 0.5GB डेटा, 300SMS हर दिन और जियो एप्स का एक्सेस पा सकते हैं।
- 1,899 वाला जियो रिचार्ज- ये एक साल के लिए बेसिक रिचार्ज पैक है। जहां पर 336 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलस, 3600 मैसेज और टोटल 24 जीबी डाटा मिलता है।
- 1,958 का जियो रिचार्ज- अगर आप पूरे 365 दिन वाला पैक ढूंढ रहे हैं तो ये परेशानी भी हल हो गई है। इस पैक के तहत हर दिन 3600SMS, अनलिमिटेड कॉलिंग, JioCinema और JioTV का एक्सेस मिलता है। हालांकि इसमें डेटा पैक एड नहीं है।
- 3,599 का जियो पैक- ये रिचार्ज आपको 365 दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉइस कॉल ऑफर करता है। साथ में 2.5 जीबी डेटा हर रोज मिलता है। आप 100SMS,अगर फाइव जी यूजर हैं जो डेटा अनलिमिटेड रहेगा। साथ में Jio Apps की फुल एक्सेस मिलेगी।
365 दिनों का रिचार्ज प्लान की कीमत (Jio 1 year plan Price)
अगर आप एक साल के लिए रिचार्ज कराना चाहते हैं तो जियो का सबसे महंगा प्लान 3,599 रुपए का है। इसके अलावा सबसे सस्ता 895 रुपए का है। चाहे तो 1,234रु,1,899 रु और 1,958 वाला प्लान भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।