Best Skills to Save Job : टेक इंडस्ट्री में AI और ऑटोमेशन के बढ़ने से जॉब पर संकट मंडराने लगा है। अगर आप अपनी जॉब बचाना चाहते हैं, तो अब सिर्फ कोडिंग काफी नहीं, आपको कुछ स्किल्स भी सीखनी चाहिए, जो आने वाले समय में आपके जॉब को सिक्योर कर सकती है।
Skills to Secure Your Job : जब माइक्रोसॉफ्ट फिर से छंटनी (Microsoft Layoffs) करने जा रहा है, गूगल और अमेजन जैसी दिग्गज कंपनियां हजारों कर्मचारियों को निकाल रही हों, AI और ऑटोमेशन आपकी कुर्सी पर नजर गड़ाए बैठे हों…तब ये मान लीजिए कि 'टेक जॉब्स अब पहले जैसी सेफ और सिक्योर नहीं रहीं।' लेकिन टेशन लेने या घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि कुछ स्किल्स ऐसे हैं, जिन्हें AI भी नहीं छीन सकता। चलिए जानते हैं वो 5 दमदार स्किल्स जो आपकी जॉब को न सिर्फ बचा सकते हैं, बल्कि अच्छी सैलरी और करियर को उड़ान भी दे सकते हैं।
1. AI और Machine Learning
AI आपकी जॉब खा सकता है लेकिन अगर आप AI को चलाना जान गए, तो कोई आपकी जॉब नहीं छीन सकता। इसलिए ChatGPT जैसे टूल्स का यूज, Machine Learning के बेसिक मॉडल, Python प्लस AI Libraries (जैसे Scikit-learn, TensorFlow) जरूर सीख लें। ये इसलिए जरूरी हैं क्योंकि जिन टेक्नीशियन को एआई चलाना आता है, वो कंपनी के लिए लायबिलिटी नहीं, एसेट बन जाते हैं।
2. Data Analysis
जिसे डेटा पढ़ना नहीं आता, उसका करियर खतरे में पड़ सकता है। आज हर सेक्टर को डेटा एनालिस्ट चाहिए, फिर चाहे वो हेल्थ हो, रिटेल, टेक या गेमिंग। आपको Excel से SQL तक सीखना चाहिए। इसके अलावा Power BI या Tableau जैसे टूल्स, Google Data Studio और Python बेस्ड एनालिसिस को अच्छे से समझना चाहिए। ये जरूरी है क्योंकि कंपनी के आंकड़े समझने वाला आदमी कभी आउटडेटेड नहीं होता है।
3. Digital Marketing और SEO
AI को कोडिंग तो सिखाई जा सकती है, लेकिन क्रिएटिविटी नहीं, और SEO या मार्केटिंग में क्रिएटिविटी ही किंग है। ऐसे में कंटेंट राइटिंग (Content Writing) और SEO Tools (Ahrefs, SEMrush, Yoast) के साथ सोशल मीडिया मार्केटिंग, Email Automation, Funnel Setup सीखना चाहिए। हर कंपनी को ऐसे लोग चाहिए जो प्रोडक्ट को बेच सकें। इसलिए ये स्किल्स जरूरी हैं।
4. Cyber Security
जैसे-जैसे कंपनियां ऑनलाइन हो रही हैं, वैसे-वैसे खतरे भी बढ़ रहे हैं। और इन खतरों को रोकने वाले स्किल वाले लोगों की डिमांड कभी कम नहीं होगी। इसलिए अपनी स्किल्स में Ethical Hacking Basics, Network Security Tools (Kali Linux, Wireshark), रिस्क मैनेजमेंट (Risk Management) और Pen Testing को जरूर ऐड करें। आजकल हर कंपनी अपना डेटा किसी एक्सपीरिएंस्ड सिक्योरिटी वॉरियर के हवाले करना चाहती है। ऐसे में आपकी डिमांड हाई रह सकती है।
5. Communication और Storytelling
टेक्निकल बंदा अगर बोलना भी जान जाए, तो गेम पलट सकता है। स्किल तो बहुतों के पास है लेकिन जो दूसरों को अपना काम समझा पाए, वही डिमांड में रहता है। अगर आप प्रेजेंटेशन बनाना, प्रॉब्लम को स्टोरी में बताना, क्लाइंट और टीम के साथ प्रोफेशनल बात करना सीख जाएं तो आपकी जॉब कोई भी नहीं छीन सकता है। क्योंकि कम्यूनिकेशन के बिना आप एक साइलेंट कोडर बन जाते हैं, जिसे ज्यादातर कंपनियां लायबिलिटी समझती हैं।