Airtel Plan List 2025: यरटेल के नए रिचार्ज प्लान में रोजाना 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS, OTT सब्सक्रिप्शन, और कई एक्स्ट्रा बेनिफिट्स मिलते हैं, जिससे बार-बार रिचार्ज की टेंशन खत्म हो जाती है।

सिम है तो रिचार्ज की टेंशन भी हमेशा लगी रहती है। बीते कुछ समय में टेलीकॉम कंपनियां एक के बाद एक शानदार डेटा पैक लेकर आए हैं। यदि आप भी Airtel यूजर हैं तो ये खबर काम की है। हाल में कंपनी की ओर से यूजर्स को खुशखबरी देते हुए 84 दिनों का बिल्कुल नया रिचार्ज प्लान लॉन्च किया गया है। अगर आप बार-बार रिचार्ज कराने की टेंशन से मुक्त होना चाहते हैं तो ये बढ़िया रहेगा। तो चलिए आपको बताते हैं, इसे प्लान की पूरी खासियत

84 दिन वाला एयरटेल रिचार्ज पैक (Airtel Recharge Packs)

3 महीने से चलने वाला ये पैक उन लोगों के लिए बढ़िया हैं। जो लंबा रिचार्ज पसंद करते हैं। ये कई सारे लाभों के साथ आता है। तो चलिए आपको इस रिचार्ज प्लान से मिलने वाले लाभों के बारे में भी बताते हैं।

Air Recharge Detail

  • आप इसे पैक को लेते हैं तो हर दिन 2 जीबी डेटा मिलेगा।
  • अनलिमिटेड लोकल, STD+ रोमिंग कॉल्स की सुविधा।
  • 84 दिनों तक वैधता रहेगी।
  • हर दिन 100SMS भी मिलेंगे।

Air Recharge Plan Price

जहां तक प्राइज की बात करें तो इस डाटा पैक का लाभ उठाने के लिए आपको मात्र 1029 रुपए देने पड़ेंगे।

Airtel Recharge Plans with Benefits

  • यदि इस पैक का लाभ उठाते हैं तो तीन महीनों के लिए Jio Cinema, Hotstar Mobile का फायदा उठा सकते हैं।
  • इसके अलावा आप अनलिमिटेड 5g डाटा (Unlimited 5g Data) मिलेगा।
  • पैक में Airtel Xstream का फायदा मिलेगा। हालांकि ये प्रीमियम सब्सक्रिप्शन नहीं होगा।
  • RewardsMini सब्सक्रिप्शन का लाभ उठाएं। जहां हर महीने ₹80 का कैशबैक कमाने का मौका मिलेगा। जिसके लिए कोई भी चार्ज नहीं देना होगा।
  • फ्री हेलो ट्यून का मजा उठाएं और 30 दिन में एक बार अपनी पसंद की ट्यून फ्री में सेट करें।

एयरटेल रिचार्ज कैसे करें ? ( How to Airtel Recharge?)

रिचार्ज के लिए एयटेल की ऑफिशियल वेबसाइट या एफ विजिट करें। जहां डाटा प्लान के साथ रिचार्ज का ऑप्शन मिल जाएगा। इसके अलावा Google Pay, Phone Pay या Paytm से भी मोबाइल रिचार्ज किया जा सकता है।