Jio Recharge Plan List: जियो यूजर हैं और 84 दिनों वाले रिचार्ज पैक की तलाश हैं तो इन प्लान को एक्सप्लोर करें, जो लॉन्ग वेलेडिटी के साथ इंटरटेनमेंट का भी पूरा ध्यान रखते हैं। 

भारत में सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी जियो है, जो 47 करोड़ यूजर्स तक अपनी सेवाएं पहुंचा रही हैं। इंटरनेट से लेकर फाइबर तक जियो के एक से बढ़कर प्लान मौजूद हैं, जो अक्सर लोगों को कन्फ्यूज कर देते हैं। यदि आप भी ऐसा पैक ढूंढ रहे हैं तो डेटा के साथ मनोरंजन का डोज भी दें तो अब ये तलाश खत्म हो गई है। 

दरअसल, आज हम आपके लिए ऐसे खास 5 रिचार्ज प्लान लेकर आए हैं, जो तीन महीनों की वैधता के साथ तो आते हैं, साथ ही डेटा-कॉल्स के अलावा कई OTT सब्सक्रिप्शन भी देते हैं। मूवीज सीरीज देखना पसंद हैं तो इन पैक्स के बारे में जरूर जानें, ये इंटरनेटमेंट का फुल डोज देने में कमी नहीं रखेंगे। 

84 दिनों वाला जियो रिचार्ज (Jio plan 84 days)

  • प्लान की कीमत 789 रुपए
  • हर रोज 2GB डेटा का मजा
  • अनलिमिटेड कॉल्स+100SMS
  • JioSaavn Pro, JioTv, JioCinema, JioCloud apps का फ्री सब्सक्रिप्शन

ये भी पढ़ें- Low Budget में हाई स्पीड डेटा: Jio के 12 सबसे सस्ते इंटरनेट प्लान्स

ये भी पढ़ें- Jio Recharge Plan: कम पैसों में बढ़िया जुगाड़, यहां देखें जियो के 10 सस्ते प्लान

84 डेज जियो पैक प्राइज (Jio Plan 84 days Price)

  • इस पैक के लिए 739 रुपए देने होंगे
  • हर रोज डेटा लिमिट 1.5GB
  • टोटल डेटा 126GB
  • 100SMS पर डे+ अनलिमिटेड वॉयस कॉल
  • फ्री JioSaavn Pro subscription
  • इसके अलावा JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud का एक्सेस

जियो रिचार्ज प्लान लिस्ट (Jio Recharge Plan List)

  • 84 दिनों की वेलेडिटी मिलेगी 
  • प्लान की कीमत 805 रुपए
  • हर रोज 2GB डेटा का मजा
  • अनलिमिटेड वॉयस कॉल+100SMS पर डे
  • Zee5 सब्सक्रिप्शन
  • साथ में JioCinema, JioCloud सब्सक्रिप्शन

84 दिनों के लिए जियो रिचार्ज (Jio Recharge Details 84 Days)

  • हर दिन 3GB डेटा
  • प्लान की कीमत 1499 रुपए
  • अनलिमिटेड कॉल्स
  • 100SMS हर दिन
  • Netflix Basic का सब्सक्रिप्शन
  • JioTV,JioCinema और JioCloud सब्सक्रिप्शन

1799 रुपए वाला जियो पैक (JIO Plan 1799)

  • 84 दिनों की वैधता
  • 3GB डेटा पर डे
  • अनलिमिटेड कॉल्स
  • 100SMS हर दिन
  • Netflix Basic सब्सक्रिप्शन
  • JioCinema, JioCloud और JioTV एक्सेस
  • डेली डेटा खत्म होने के इंटरनेट स्पीड 64kbps हो जाएगी
  • अनलिमिटेड 5G डेटा

ऑनलाइन जियो रिचार्ज कैस करें ? (JIO Recharge Online)

ऑनलाइन रिचार्ज करना चाहते हैं JIO की ऑफिशियल वेबसाइट या फिर किसी भी UPI एप से पेमेंट किया जा सकता है। सबसे पहले अपना नंबर डालें, इसके बाद रिचार्ज लिस्ट खुलकर आएगी, जहां पर मनपसंद पैक सुनने के बाद पे पर क्लिक करें।