Jio recharge plan: जियो यूजर हैं और ओटीटी सब्सक्रिप्शन चाहिए तो इन पैक के बारे में पता होना चाहिए। जो बहुत शानदार बेनिफिट्स भी देते हैं तो चलिए जानते हैं इनके बारे में।

भारत में टेलीकॉम कंपनियां के बीच टक्कर बढ़ती जा रही है। 47 करोड़ यूजर्स के साथ जियो टॉप पर है। अपने पोर्टफोलियों में जियो ने ऐसे कई प्लान एड किये हैं। जो पैसे बचाने के साथ लाभ भी कमाल का देता है। नॉर्मल कॉलिंग-डेटा से लेकर OTT तक सब कुछ एक पैक में मिल रहा है। यदि आप भी जियो यूजर हैं और ऐसा प्लान ढूंढ रहे हैं जहां Netflix फ्री मिले तो अब ये तलाश भी खत्म हो गई है।

दरअसल, आज हम आपको जियो के ऐसे सुपर प्लान के बारे में बताएंगे। जहां पर मनोरंजन के साथ डेटा का भी बढ़िया बेनेफिट्स मिलेगा। जो लोग मूवीज या सिरीज देखना पसंद करते हैं। उनके लिए ये पैक बहुत काम का है।

जियो पैक 1049 वाला ( 1049 Jio Recharge Pack)

अगर आपके लिए 1.5जीबी डेटा कम पड़ जाता है, जो जियो का ये प्लान चुन सकते हैं। यहां पर हर रोज 2जीबी डेटा मिलेगा। साथ में 100sms दिन और अनलिमिटेड कॉल्स का मजा उठाएं। वहीं, बेनेफिट्स की बात करें तो इस रिचार्ज के तहत आपके JioHotstar संग Sony LIV-Zee5 का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। यानी एक आप पैक में तीन OTT का मजा उठा सकते हैं। साथ में JIO TV, JioCloud का एक्सेस एन्जॉय करें। पैक के तहत 84 दिनों की वैधता भी मिलेगी। ध्यान देने वाली बात है, इस पैक में Netflix Subscription नहीं मिलेगा।

ये भी पढ़ें- Amazon Offers: घर के साथ पंखा दिखेगा स्मार्ट, 45% ऑफ पर खरीदें दमदार Ceiling Fan

जियो प्लान 1299 वाला ( Jio Recharge 1299)

यदि आप भी 84 दिनों की वैलेडिटी वाला पैक ढूंढ रहे हैं तो ये बढ़िया ऑप्शन है। जहां पर प्रीमियम रिचार्ज के साथ कई लाभ मिलेगा। इस प्लान में भी हर रोज 2 जीबी डेटा मिलेगा। साथ में 100sms+अनलिमिटेड कॉल्स और जियो क्लाउड का एक्सेस। यहां पर Netflix Mobile+ JioHotstar का मजा उठाएं।

ये भी पढ़ें- PM Kisan: क्या आपके गांव में पीएम किसान का डेटा सही है? ऐसे करें डिजिटल वैरिफिकेशन

जियो रिचार्ज कहां से करें ?

यदि आप जियो यूजर हैं और रिचार्ज करना चाहते हैं तो JIO की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा PhonePE, Google Pay, Paytm जैसे ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।