Vi recharge plan: वीआई के 1 साल वाले रिचार्ज प्लान देखें, जहां 365 दिनों तक हर रोज 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, 5G सुविधा और OTT सब्सक्रिप्शन का लाभ मिलेगा।

मोबाइल फोन ने जिंदगी आसान बना दी है, पहले बिजली बिल भरने के लिए लाइन लगानी पड़ती थी, वही काम घर बैठे हो जाता है। अब फोन है तो इंटरनेट का इस्तेमाल भी होगा, यूजर्स भरपूर डेटा का इस्तेमाल कर पाएं इसलिए जियो-एयरटेल से लेकर VI एक से बढ़कर लंबी वेलेडिटी के रिचार्ज प्लान लाती रहती हैं, यदि 1 साल वाला पैक ढूंढ रहे हैं और VI User हैं तो ये खबर आपके लिए है।

दरअसल, जियो-एयरटेल से बाद देश में तीसरी सबसे कंपनी VI है, जिसकी सर्विेस करोड़ लोग ले रहे हैं। ऐसे में कंपनी टॉप से लेकर अनलिमिटेड डेटा संग पोर्टफोलियो अपडेट करती रहती है। 365 दिनों के लिए रिचार्ज से छुट्टी चाहिए तो इन पैक्स के बारे में जरूर पता होना चाहिए।

वोडाफोन फोन आइडिया रिचार्ज प्लान (1 Year VI Recharge Plan)

  • प्लान की कीमत 3699 रुपए है
  • 365 दिनों की वेलेडिटी मिलेगी
  • हर रोज 2GB डेटा का मजा
  • 90 दिनों के लिए एक्स्ट्रा 50GB डेटा
  • अनलिमिटेड वॉयस कॉल+100SMS
  • रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड डेटा
  • बैकअप डेटा का विकल्प
  • सोमवार से शुक्रवार तक बचा हुआ डेटा वीकेंड पर यूज करें
  • Disney Hotstar Mobile सब्सक्रिप्शन

ये भी पढ़ें- घर या हॉस्टल हर जगह फिट ! बेस्ट डील में खरीदें Prestige Induction Cooktop

365 दिनों वाला वोडाफोन पैक (VI Pack Details for 365 Daysः

  • इस रिचार्ज के लिए 3599 रुपए का भुगतान करना होगा
  • हर रोज 2GB डेटा का मजा उठाएं
  • अनलिमिटेड कॉल+ 100 SMS
  • पैक की वैधता 365 दिन
  • रात 12 बजे से सुबह 6बजे तक अनलिमिटेड डेटा (ये केवल पर्सनल यूज के लिए है)
  • सोमवार से शुक्रवार का लेफ्टओवर डेटा स्टोर करने का विकल्प
  • स्टोर डेटा शनिवार-रविवार को इस्तेमाल करें
  • अनलिमिटेड 5G डेटा- अभी के लिए केवल मुंबई तक सीमित

ये भी पढ़ें- Laptop Under 15k: Lenovo से HP तक, बच्चों के लिए 52% छूट पर खरीदें ये लैपटॉप

वोडाफोन अनलिमिटेड डेटा रिचार्ज (VI Unlimited Data Pack) 

  • जो लोग ज्यादा डेटा के साथ OTT सब्सक्रिप्शन चाहते हैं उनके लिए ये रिचार्ज बढ़िया रहेगा
  • प्लान के लिए 4,999 रुपए देने होंगे
  • 365 दिन उठाएं अनलिमिटेड डेटा का मजा
  • एक साल के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉल+100 SMS
  • Amazon Prime Lite subscription एक साल के लिए
  • ZEE5, SonyLIV का सब्स्क्रिप्शन