आईफोन यूजर्स के लिए 12 बेहतरीन टिप्स और ट्रिक्स—जैसे बैक टैप, स्पेसबार ट्रैकपैड, ड्रैग एंड ड्रॉप और कैलकुलेटर की आसान डिलीट ट्रिकजो आपके आईफोन के इस्तेमाल को और भी स्मार्ट और आसान बना देंगे।

दुनियाभर में iPhone खरीदने का अलग क्रेज है। ये आजकल स्टेटस दिखाने का अलग प्रीमियम बन चुका है। कुल मिलाकर हर कोई आईफोन खरीदने की चाहत रखता है। बहुत से लोग इसे खरीद भी रहे हैं। भले ये आईफोन इस्तेमाल करते हों लेकिन उसके फीचर्स से अंजान हैं। आप भी इन्हीं में से हैं तो ये आर्टिकल काम का है। दरअसल, आज हम आपको iPhone Tips & Tricks के बारे में बताएंगे। जिसे जान आप भी कहेंगे ये मुझे पहले पता क्यों नहीं थीं। तो चलिए जानते हैं इनके बारे में।

1) iPhone का बैक करेगा काम आसान

आइफोन का बैक साइड बहुत काम की चीज है लेकिन लोग इससे अंजान है। ये काम को और भी आसान कर देता है। सबसे पहले सेटिंग में जाए फिर Accessibility पर क्लिक करें। यहां पर क्लिक के बाद बैक टैप का ऑप्शन अनेबल कर दें। इसके बाद जैसे ही फोन के बैक पर टैप करेंगे, डबल या ट्रिपल टैप करेंगे। आप स्क्रीकशॉट, स्क्रीन लॉक और सीधा कंट्रोल सेंटर पर जा सकते हैं।

2)ट्रैकपैड बनेगा स्पेसबार

कई बार लंबा मैसेज लिखना पड़ता है। इस दौरान कोई गलती हो जाए तो कर्सर उस जगह पर ले जाना बहुत मुश्किल हो जाता है। ऐसे में कर्सर को घुमाने की बजाय स्पेसबार लॉन्ग प्रेस करें। इससे कीबोर्ड ट्रैकपेड बन जाएगा और इसे कही भी आसानी से मूव करेगा।

3) Drag & Drop का विकल्प

iOS 15 और उसके बाद के वर्जन में फोटो-लिंक और टेक्स्ट को एप्स के बीच आसानी से ड्रैग किया जा सकता है। इसके लिए सफारी से कोई भी फोटो सिलेक्ट कर लें और लॉन्ग प्रेस करें। फिर दूसरे हाथ से नोट्स-मैसेज ऐप खोले और वहां फोटो को छोड़ दें।

4) सेकेंड में सुधारे गलती

कैलुकेटर में यदि कोई नंबर गलत टाइप कर दी जाए, तो उसे डिलीट करना बहुत मुश्किल होता है लेकिन आईफोन में ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। गलत डिजिट लिखने पर उसे स्क्रीन के लेफ्ट-राइट स्वाइप करें। इससे आखिरी का नंबर खुद डिलीट हो जाएगा और बार-बार क्लियर करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।