VI का ₹169 रिचार्ज प्लान सिर्फ 169 रुपए में 30 दिन की वैधता, 8GB डेटा और 3 महीने का Disney+ Hotstar Mobile सब्सक्रिप्शन। जानें इस प्लान से सारी डिटेल यहां।

सस्ता रिचार्ज प्लान आज के समय में सपना बन चुका है। आए दिन टेलीकॉम कंपनियां पैसे बढ़ाती रहती हैं हालांकि इसके हिसाब से बेनीफिटि्स भी मिलते हैं। यदि आप भी कुछ चीप लेकिन बेनिफिशियल चाहते हैं तो ये इंतजार खत्म हुआ। दरअसल, आज ऐसा धांसू प्लान लेकर आए हैं। जो कम पैसों में तीन महीने तक वैलेडिटी ही नहीं देता। साथ में डेटा, OTT Subscription भी देता है, तो चलिए जानते हैं उसके बारे में।

बता दें, ये प्लान Jio-Airtel का नहीं बल्कि VI का है। जो सस्ता होने के साथ एक साथ कई फायदे भी देता है। खास बात है, इस रिचार्ज के लिए ज्यादा पैसे भी नहीं खर्च करने पड़ेंगे। आप बस 169 रुपए में लाभ उठा सकते हैं।

169 रुपए में VI का बंपर धमाका ( what is 169 VI Recharge Plan)

169 रुपए में तीन महीनों तक लाभ उठाने का ऐसा मौका शायद की मिलें। ये रिचार्ज उन लोगों के लिए बेस्ट है, जो डेटा कम इस्तेमाल करते हैं या ज्यादा फोन नहीं चलाते हैं।

VI रिचार्ज पैक के लाभ (169 VI Recharge Details and Benefits

  • इस प्लान के तहत डेली नहीं बल्कि 30 दिनों के लिए 8GB डेटा मिलेगा।
  • 30 दिनों इस रिचार्ज पैक का लाभ उठाया जा सकता है।
  • 90 दिनों तक फ्री में Disney Hotstar Mobile Subscription का लाभ उठाएं।
  • इसमें कॉल और SMS की सुविधा नहीं मिलेगा।
  • जो लोग इंटरटेनमेंट चाहते हैं वो इस पैक को चुनें।

रिचार्ज प्लान का कैसे करें इस्तेमाल करें? (How to do VI Recharge) 

  • इस रिचार्ज पैक के लिए एक्टिव बेस प्लान रखें, जिसमें सर्विस वैधता तो।
  • जहां तक रिचार्ज की बात करें तो ऑफिशियल वेब साइट पर जाएं
  • वहां प्रीपेड रिचार्ज ऑप्शन एक्स्प्लोर करें।
  • यहां पर प्लान मिलेगा, क्लिक करें, सीधे पेमेंट करने के बाद रिचार्ज एक्टिव हो जाएगा।
  • आप चाहे तो VI APP, VI Store, Paytm, Phone Pay, Google Pay से भी रिचार्ज कर सकते हैं।

नोट- रिचार्ज करने से पहले VI APP जरूर देखें। यहां समय-ऑफर के हिसाब से दामों में बदलाव होता रहता है। ऐसे में प्लान पहले ही चेक कर लें।