Jio & Airtel Recharge Plans: जियो और एयरटेल के सबसे पॉपुलर रिचार्ज प्लान्स की पूरी जानकारी पाएं। जानें कौन सा पैक आपके लिए बेस्ट है, जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, 1.5GB/2GB डेटा प्रतिदिन और Hotstar, OTT जैसे शानदार बेनेफिट्स मिलते हैं।

डेटा से लेकर कॉलिंग तक Jio-Airtel के करोड़ों यूजर्स हैं। अपने ग्राहकों को खुश करने के लिए कंपनी अक्सर पोर्टफोलियो में बदलाव करती रहती हैं। ताकि कस्टमर सारी सर्विसेस का मजा उठा सकें। आजकल तो अनलिमिटेड कॉल और डेटा के इतने रिचार्ज प्लान (Recharge Plan) उपलब्ध है। जो अक्सर कन्फ्यूजन क्रिएट कर देते हैं। ऐसे में आप भी इसी बात से परेशान है, कौन सा पैक चुनें तो आज हम आपको जियो-एयरटेल के मोस्ट पॉपुलर रिचार्ज के बारे में बताएंगे। जिन्हें आप भी चुन सकते हैं।

खास बात है, ये पैक, अनलिमिटेड कॉल, 1.5 जीबी डेटा पर डे और 28 दिन की वैधता के साथ आते हैं। ऐसे में स्टूडेंट से लेकर हर कोई इनका लुत्फ आराम से उठा सकता है। साथ में कई सारे बेनेफिट्स भी मिलेंगे। तो चलिए जानते हैं वो प्लान कौन हैं ?

319 Jio Recharge

319 रुपए वाला जियो पैक बहुत पसंद किया जाता है। यहां पर हर रोज 1.5 जीबी डेटा मिलता है। साथ में अनलिमिटेड कॉलिंग भी है। इतना ही नहीं, इसके तहत आप Jio Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन पा सकते हैं। इस प्लान की वैलेडिटी 28 दिन की है। साथ में JioAICloud, JioTV का एक्सेस का मजा उठाएं।

329 jio Recharge Benefits

  • ये प्लान भी लोगों को बहुत पसंद आता है। यदि इसका लाभ उठाते हैं तो
  • 90 दिनों के लिए JioHotstar subscription मिलेगा।
  • 50 GB फ्री JioAICloud Storge
  • JioSaavn Pro का मजा
  • 28 दिन की वैलेडिटी
  • टोटल 42GB डेटा

28 दिन वाला एयरटेल रिचार्ज (One Month Airtel Recharge)

398 रुपए वाला एयरटेल प्लान ( airtel recharge plan 398 plan details)

  • 28 दिनों की वैधता मिलेगी
  • अनिलिमटेड कॉल्स
  • 2gb डेटा हर रोज
  • 28 दिनों के लिए Jio Hotstar Mobile
  • Unlimited 5G Data

409 का रिचार्ज पैक (Airtel Recharge Pack 409) 

  • 28 दिनों की वैलेडिटी मिल रही है। 
  • पर डे 2.5gb डेटा का इस्तेमाल करें। 
  • अनलिमिटेडे कॉल्स के साथ 100 SMS हर रोज 
  • 5G Data Unlimited मिलेगा।
  • Airtel Xtreme Premium (22 ott चैनल देखने का मौका)

नोट- समय-समय पर कंपनियां रिचार्ज प्लान और उनकी कीमतों में बदलाव करती रहती हैं। ऐसे में कोई भी पैक चुनने से पहले ऑफिशियल वेबसाइट जरूर चेक करें।