हर दिन बढ़ते साइबर फ्रॉड्स के बीच आपके फोन की सुरक्षा बेहद जरूरी है। कुछ छोटे-छोटे बदलाव या अनचाही एक्टिविटी इस बात का इशारा कर सकते हैं कि आपका फोन हैक हो चुका है। जानिए कौन-से हैं वो संकेत और कैसे करें अपने फोन को सेफ?
Phone Hacking Warning Signs : आज स्मार्टफोन हर किसी की लाइफ का अहम हिस्सा बन चुका है। यह हमारे लिए इतना जरूरी है कि इसके खोने या हैक होने का मतलब सब कुछ खतरे में पड़ जाना। बैंकिंग से लेकर फोटो, चैट से लेकर डॉक्युमेंट्स तक, सब कुछ फोन में ही रहता है। ऐसे में अगर कोई आपका फोन हैक कर ले, तो ये किसी डिजिटल ब्लास्ट से कम नहीं है। आइए जानते हैं वो 7 संकेत, जो बताते हैं कि आपके फोन में कुछ गड़बड़ है और शायद कोई अनजान आपकी डिजिटल लाइफ पर नजर रख रहा है।
1. फोन बार-बार स्लो हो रहा है या हैंग कर रहा है?
अगर आपका हाई-परफॉर्मेंस फोन अचानक से बार-बार हैंग या स्लो हो जाए, तो हो सकता है कि बैकग्राउंड में कोई मैलिशियस ऐप या स्क्रिप्ट चल रही हो। ऐसे में तुरंत बैटरी यूजेस और ऐप परमिशन (App Permissions) में जाकर चेक करें कि कौन सा ऐप ज्यादा बैटरी या डेटा खा रहा है।
2. फोन ओवरहीट हो रहा है?
नॉर्मल यूज के दौरान भी अगर फोन हीट होने लगे, तो ये किसी मालवेयर या हैकिंग टूल का सिग्नल हो सकता है। सेफ मोड में फोन चलाकर देखें और अगर फिर भी हीटिंग प्रॉब्लम है तो जरूर चेक करवाएं।
3. इंटरनेट डेटा अचानक बहुत खर्च हो रहा है?
बिना ज्यादा इस्तेमाल के भी अगर डेटा प्लान जल्दी खत्म हो रहा है, तो हो सकता है कि कोई ऐप या हैकर आपके फोन से डेटा चोरी कर रहा हो। तुरंत Settings > Data usage में जाकर Unknown या Background apps को चेक करें।
4. अनजान ट्रांजैक्शन या SMS आ रहे हैं?
अगर OTP के बिना भी बैंक से पैसा डेबिट हो रहा है, या फिर SMS, कॉल लॉग में कुछ अजीब नंबर दिख रहे हैं तो तुरंत अलर्ट हो जाएं! इसे इग्नोर न करें, तुरंत बैंक और साइबर सेल से संपर्क करें।
5. अपने आप इंस्टॉल हो रही ऐप्स?
बिना आपकी परमिशन के अगर फोन में नए ऐप्स आ रहे हैं, तो इसका मतलब साफ है कि फोन में पीछे से कुछ गलत चल रहा है। ऐसे में Unknown Sources से Install की परमिशन ऑफ कर करें और फोन का फ़ुल स्कैन करें।
6. माइक्रोफोन या कैमरा एक्टिव हो जाता है?
अगर नोटिफिकेशन बार में माइक्रोफोन या कैमरा आइकन बार-बार दिखता है, तो हो सकता है कि कोई आपकी बातें सुन रहा हो या वीडियो बना रहा हो! App permissions से कैमरा और माइक एक्सेस जरूर चेक करें।
7. अकाउंट्स से ऑटो लॉगआउट हो रहे हैं?
WhatsApp, Instagram, Gmail जैसे ऐप्स से अपने-आप लॉगआउट होना एक खतरनाक रेड फ्लैग है। ये इस बात का संकेत हो सकता है कि कोई दूसरा डिवाइस आपके अकाउंट को एक्सेस कर रहा है। तुरंत जाकर Google और Apple ID के लॉगिन हिस्ट्री चेक करें।
क्या करें अगर लगे कि फोन हैक हो गया है?
- तुरंत फोन को Airplane Mode पर डालें।
- Google या Apple अकाउंट का पासवर्ड चेंज करें।
- Unwanted Apps इंस्टॉल करें।
- किसी भरोसेमंद Antivirus ऐप से फोन स्कैन करें।
- जरूरत हो तो फैक्ट्री रीसेट भी एक ऑप्शन है।
फोन को हैकिंग से ऐसे बचाएं
- फोन में हमेशा Screen Lock रखें।
- Two-Factor Authentication ऑन रखें।
- पब्लिक Wi-Fi से बचें।
- सिर्फ ट्रस्टेड सोर्स से ही Apps डाउनलोड करें।
- टाइम-टू-टाइम फोन को अपडेट करते रहें।