Free Recharge Tips : हर महीने मोबाइल रिचार्ज पर पैसे उड़ाने की बजाय आप कुछ स्मार्ट जुगाड़ अपनाकर Jio, Airtel या BSNL का एक रिचार्ज फ्री में करवा सकते हैं, वो भी बिना किसी झंझट। चार ट्रिक्स आपके काम आ सकते हैं।

Free Recharge Tricks : बार-बार मोबाइल रिचार्ज कराकर परेशान हो गए हैं? महंगे-महंगे प्लान्स आपको टेंशन दे रहे हैं? अगर हां तो कुछ ट्रिक्स आजमाकर आप हर महीने एयरटेल (Airtel), जियो (Jio) या BSNL का कम से कम एक रिचार्ज फ्री में करवा लेते हैं। इसमें किसी तरह का दिमाग नहीं लगाना है, सिर्फ कुछ सिंपल ट्रिक्स फॉलो करने हैं और महीने का 200-250 का मोबाइल रिचार्ज बिल्कुल मुफ्त मिल सकता है। चलिए जानते हैं वो 4 स्मार्ट ट्रिक जो बहुत से लोग चुपचाप आजमा रहे हैं...

1. Paytm Cashback और रिवॉर्ड पॉइंट्स का स्मार्ट यूज

Paytm, PhonePe, Google Pay जैसी ऐप्स हर रिचार्ज पर 10-30 तक का रिवॉर्ड या स्क्रैच कार्ड देते हैं। अगर आप हर महीने 4-5 UPI ट्रांजैक्शन भी करते हैं तो 100-200 रुपए तक फ्री वाउचर मिल सकते हैं। कई बार 50 रुपए तक का रिचार्ज कूपन भी एक्टिव हो जाता है, बस चेक करते रहना होता है। हर ट्रांजैक्शन के बाद 'Cashback Center' या 'My Rewards' जरूर चेक करें।

2. CRED App से रिचार्ज करें और कॉइंस बर्न करें

अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है तो CRED ऐप इंस्टॉल करो। इस पर हर बिल पेमेंट करने पर हजारों Coins मिलते हैं, जिन्हें आप रिचार्ज वाउचर में बदल सकते हैं। एयरटेल,जियो और BSNL के 50 से 250 रुपए तक के रिचार्ज कूपन हर महीने मिल जाते हैं, सिर्फ कॉइन बर्न करने पर। क्रेड से बिल भरकर भी रिचार्ज फ्री में कर सकते हैं।

3. कैशबैक वेबसाइट से हर रिचार्ज पर पैसे कमाएं

वेबसाइट या ऐप्स जैसे- CashKaro, Zingoy या MagicPin से रिचार्ज करें। ये आपको हर रिचार्ज पर 3 से 10% तक का कैशबैक देते हैं, जो सीधे आपके बैंक अकाउंट या पेटीएम वॉलेट में आ जाता है। आप चाहे 200 रुपए का रिचार्ज करें तो 20 रुपए तक वापस मिल सकता है। कैशकरो पर अकाउंट बनाकर जियो-एयरटेल रिचार्ज करके कैशबैक पा सकते हैं।

4. Flipkart से रिचार्ज कूपन

फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर शॉपिंग करके सुपरकॉइंस (SuperCoins) पा सकते हैं। इन कॉइंस से आप 25, 50 या 75 रुपए तक के रिचार्ज कूपन ले सकते हैं। हर महीने अगर 500 कॉइंस हैं, तो 50 रुपए तक का रिचार्ज फ्री कर सकते हैं।