नया रिचार्ज प्लान आ गया है। अब आपके बजट में इंटरनेट सुविधा लाता है। जानिए इस सस्ते डेटा पैक की पूरी जानकारी, फायदे, वैलिडिटी और रिचार्ज करने का आसान तरीका।
बड़े हो या बच्चे आजकल बिना डेटा के किसी का काम नहीं चलता है। सोशल मीडिया क्या पढ़ने-लिखने के लिए भी इंटरनेट चाहिए होता है। ऐसे में महंगे रिचार्ज अक्सर बजट हिलाकर रख देता है। आप भी सस्ता रिचार्ज पैक (Cheap Recharge Plan) ढूंढ रहे हैं तो अब ये टेंशन बिल्कुल खत्म हो गई है। दरअसल, हाल में एक टेलीकॉम कंपनी में मात्र 48 रुपए का रिचार्ज प्लान लाई है। जो बजट में फिट बैठने के साथ ही डेटा की सुविधा भी देगा।
बीएसएलनएल का रिचार्ज प्लान (BSNL Recharge Plan)
बीएसएनएल ग्राहकों के लिए सस्ते रिचार्ज प्लान ऑफर करता है। जो कम दामों में सुविधाएं जनता तक पहुंचाती है। ऐसे में कंपनी का 48 रुपए वाला पैक भी खूब पसंद किया जाता है। तो चलिए आपको इस प्लान के बारे में डिटेल से बताते हैं।
बीएसएनएल 48 प्लान क्या है? ( What is BSNL 48 Rupees Plan)
ये प्लान उन लोगों के लिए मुफीद है जो केवल डेटा चाहते हैं। ये कई सारे लाभों के साथ आता है। जो कम पैसों में बहुत सुविधाएं भी देता है।
30 दिनों वाला बीएसएनएल रिचार्ज ( 30 Days BSNL Recharge)
ये रिचार्ज कुल 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। बता दें, ज्यादातर कंपनियां केवल 28 दिनों वाला रिचार्ज पैक ऑफर करती है। ऐसे में ये पूरे महीने भर आपको फायदा देगा।
48 रुपए वाले बीएसएनएल प्लान की जानकारी( bsnl recharge plan 48 rupees details)
इस पैक के तहते 5 जीबी डेटा मिलता है। यदि घर में वाईफाई है और बाहर आने-जाने के लिए सस्ता पैक ढूंढ रहे हैं तो बहुत किफायती साबित हो सकता है।
इस पैक के तहत डेटा स्पीड और नेटवर्क कवरेज एरिया पर निर्भर करती है।
बीएसएनएल रिचार्ज कैसे करें ? (How to do BSNL Recharge)
अगर आप इस प्लान को एक्टिव करना चाहते हैं तो सबसे पहले कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट लॉगिन करें। यहां पर फोन नंबर भरें। इसके बाद सारे प्लान की लिस्ट आ जाएंगी। जहां पर 48 रुपए वाले पैक पर क्लिक करें। यहां से सीधे पेमेंट करें। इसके अलावा Google Pay, Phone Pay या अन्य UPI से भी रिचार्ज किया जा सकता है।