iPhone बनाने वाली कंपनी Apple के CEO ने Q3 की अर्निंग्स कॉल के दौरान बड़ा ऐलान किया है। एप्पल ने अब तक 3 अरब iPhones सेल कर दिए हैं। बिक्री के आंकड़े से ज्यादा लोगों के भरोसे पर कंपनी को विश्वास रहा है। 

Technology Desk: एप्पल ने एक और बड़ा मुकाम हासिल किया है। कंपनी के सीईओ (CEO) टिम कुक (Tim Cook) ने Q3, 2025 की अर्निंग्स कॉल (Earnings Calls) के दौरान चुपके से यह ऐलान कर दिया, कि Apple ने अब तक कुल 3 अरब आईफोन (iPhones) सेल कर दिए हैं। कूक ने कहा कि 'हाल ही में कंपनी द्वारा एक बड़ा अचीवमेंट हासिल किया गया है। साल 2007 में लॉन्च होने के बाद हमने अभी तक 3 अरब आईफोन शिप कर दिए हैं।'

टेक इंडस्ट्री में कैसे Apple ने किया धमाका?

साल 2007 में जब फर्स्ट टाइम Apple का iPhone लॉन्च हुआ था, तब मोबाइल फोन की दुनिया पूरी तरह से चेंज हो गई थी। उस समय से लेकर अभी तक आईफोन केवल एक डिवाइस नहीं, बल्कि विश्व में एक क्रांति बन चुका है। यह आंकड़ा इस बात की गवाह है, कि iPhone की डिमांड वर्तमान में भी काफी मजबूत है, चाहे मार्केट में कितनी भी चुनौतियां हों।

कैसे 1 अरब से 3 अरब तक पहुंचा आंकड़ा?

साल 2016 में एप्पल कंपनी ने 1 अरब आईफोन सेल करने का रिकॉर्ड बनाया था। हालांकि, कभी कंपनी के द्वारा 2 अरब आईफोन बेचने की बात नहीं की गई। लेकिन कई रिपोर्ट्स के अनुसार, साल 2021 में कंपनी इस आंकड़े को छू चुकी थी। अब सिर्फ 4 साल के बाद ही कंपनी ने 3 अरब के आंकड़े को छू लिया।

ये भी पढ़ें- 20 हजार में आएगा प्रीमियम फील ! Vivo T4r 5g ने उड़ाई नींद, यहां फीचर्स और कीमत

बिक्री से ज्यादा भरोसे पर विश्वास

साल 2018 के बाद कंपनी ने अपने प्रोडक्ट्स की बिक्री का आंकड़ा सबसे सामने लाना बंद कर दिया था। Apple अब रेवेन्यू, सुविधाएं और एक्टिव डिवाइस यूजर्स जैसे मैट्रिक्स पर ज्यादा जोर दे रही है। लेकिन 3 अरब जैसे विशाल आंकड़े यह बताते हैं, कि लोगों का दिल एप्पल ने कितना जीत रखा है।

Apple iPhone की डिमांड इतनी अधिक क्यों है?

Apple iPhone इतनी भारी संख्या में सेल होने के पीछे कई कारण हैं। कंपनी iOS ऑपरेटिंग सिस्टम को लगातार अपडेट कर रही है। इसमें Apple Store, Apple Care और iCloud जैसी सर्विसेज मिलती हैं। एप्पल का प्रीमियम ब्रांड इमेज और मजबूत हार्डवेयर भी मुख्य कारण हैं।

AI युग में Apple की तेजी से एंट्री

जैसे-जैसे दुनियाभर में टेक्नोलॉजी आगे बढ़ती जा रही है, ठीक उसी प्रकार एप्पल भी तेजी से इसमें इन्वॉल्व्ड हो रहा है। Apple अब अपने प्रोडक्ट्स में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) को तेजी से शामिल कर रहा है। ऐसे में ग्राहकों का ध्यान कंपनी आने वाले समय में और ज्यादा खींच पाएगी।

ये भी पढ़ें- iPhone 17 Pro Max की डिस्प्ले होगी एडवांस, फीचर्स मचाएंगे धमाल ! यहां जानें कीमत