Vivo t4r 5g mobile price: वीवो ने 20 हजार से कम कीमत पर नया फोन लॉन्च किया है, जो AMOLED डिस्प्ले और दमदार AI फीचर्स के साथ आता है। यहां पढ़ें फोन से जुड़ी सारी जानकारी।

5G Phone Under 20000: किफायती रेंज में एडवांस फीचर और बढ़िया क्वालिटी वाले फोन भारत में ज्यादा पसंद किए जाते हैं। यही वजह है कि ज्यादातर कंपनी मिड रेंज फोन पर फोकस करती हैं। यदि आप भी नया स्मार्टफोन लेना चाह रहे हैं, लेकिन बजट ज्यादा नहीं है, तो परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। अगस्त का  महीना 5G फोन लॉन्चिंग के लिहाज से बहुत खास होने वाला है। इसी बीच वीवो ने ग्राहकों का इंतजार खत्म करते हुए Vivo T4R 5G इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया है। ये फोन 20 हजार से कम कीमत पर आता है। इसमें लेटेस्ट AI फीचर्स के साथ, MediaTek Dimensity 7400 प्रोसेसर दिया गया है। यदि ऐसा कुछ तलाश रहे हैं, तो यहां जानें मोबाइल से जुड़े फीचर्स और अन्य जानकारी। 

Price in India

भारत में Vivo T4R 5G तीन वेरिएंट पर लॉन्च किया गया है। सभी की कीमत स्टोरेज के हिसाब से अलग-अलग हैं।

  • 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत- 17,499 रुपए
  • 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत- 19,499 रुपए
  • 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत- 21,499 रुपए

फोन को 5 अगस्त से ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स Flipkart और Amazon पर खरीदा जा सकता है। ये आर्कटिक व्हाइट और ट्वाइलाइट ब्लू कलर वेरिएंट में पेश किया गया है।

Vivo T4R 5G Features

  • 6.77 इंच की क्वाड कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले
  • MediaTek Dimensity 9400 दमदार प्रोसेसर
  • 120Hz रिफ्रेश रेट+ 2160Hz PWM डिमिंग सपोर्ट
  • Diamond Shield ग्लास प्रोटेक्शन
  • IP68 और IP69 वाटर-डस्ट रेसिस्टेंट
  • Google Circle to Search, AI Note Assist जैसे एडवांस फीचर्स 

ये भी पढ़ें- VI Recharge: कम कीमत में जबरदस्त बेनिफिट्स, जानें कौन सा प्लान आपके लिए बेस्ट ?

Vivo T4R 5G Camera

  • 32MP फ्रंट कैमरा
  • 15MP रियर कैमरा, Sony IMX882 सेंसर के साथ

ये भी पढ़ें- Rakhi Gifts: 300 रुपए में हो जाएगा काम, भाई के लिए Meesho से खरीदें बढ़िया तोहफा

सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले सवाल-

Vivo 5G मोबाइल कितने का है?

वीवो भारतीय बाजार में किफायती और बेहतरीन कैमरा क्वालिटी वाले फोनों के लिए जानी जाती है। आप 15- 50 हजार तक, बेसिक से प्रीमियम वीवो फोन खरीद सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए अमेजन-फ्लिपकार्ट या ऑफिशियल साइट विजिट करें।

12,000 में सबसे बढ़िया फोन कौन सा है?

7,999 रुपए की कीमत में आने वाला Vivo Y19e से लेकर आप VIVO Y19 5G फोन चुन सकते हैं। इस मोबाइल का प्राइस 10,499 रुपए से शुरू होता है।

वीवो Y28s 5G फोन कितने का है?

अमेजन से Vivo Y28 5G फोन की कीमत 13,999  रुपए में शुरू होती है। 

वीवो के नए फोन कौन से हैं?

वीवो ने हाल में तीन बिल्कुल नए फोन लॉन्च किए हैं-

31 जुलाई को Vivo T4R 5G पेश किया, जिसकी कीमत 17,499 से शुरू होकर 21,499 रुपए तक जाती है। इसी महीने वीवो ने प्रीमियम सेगमेंट में Vivo X Fold लॉन्च किया था। जिसकी कीमत 1,49,999 रुपए है। इसके अलावा कंपनी 4 अगस्त को Vivo Y400 5G लॉन्च करने वाली है।