iPhone 17 Series launch Date: एपल आईफोन-17 सीरीज जल्द लॉन्च कर सकता है। जिसमें मिलेगा दमदार A19 Pro चिपसेट, स्क्रैच-रेसिस्टेंट डिस्प्ले और 48MP ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है। यहां जानें डिटेल्स।
iPhone 17 Series: आईफोन लवर्स का इंतजार जल्द खत्म हो सकता है। एपल iPhone 17 सीरीज लॉन्च करने की तैयारी में है। हालांकि, अभी तक आधिकारिक तौर पर लॉन्चिंग डेट का ऐलान नहीं किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी सितंबर महीने में इसे पेश कर सकती है। सीरीज के तहत iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max के साथ नया स्लिम मॉडल iPhone 17 Air भी पेश किया जाएगा। सीरीज लॉन्च होने में थोड़ा वक्त बाकी है, पर आईफोन यूजर्स अभी से उत्सुक दिख रहे हैं। इसी बीच फोन की डिस्प्ले से जुड़ी नई जानकारी सामने आई है। संभावना है कि कंपनी प्रीमियम मॉडल्स की स्क्रीन में नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर सकती है।
खास डिस्प्ले संग आएगा iPhone 17 Pro Max
एपल iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max में स्क्रैच-रेसिस्टेंट और एंटी-रिफ्लेक्टिव डिस्प्ले दे सकती है। ये टेक्नोलॉजी डिस्प्ले ब्राइटनेस को कंट्रोल करने के साथ फिंगरप्रिंट और खरोंचों के निशान से भी बचाएगी। बता दें कि कंपनी अभी तक आईफोन में फिंगरप्रिंट-रेजिस्टेंट ओलियोफोबिक कोटिंग और सिरेमिक शील्ड डिस्प्ले का इस्तेमाल करती थी, जिसे बदलने पर विचार किया जा रहा है।
iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max Price
ये दोनों फोन प्रीमियम सेगमेंट में पेश किए जाएंगे। ऐसे में इनकी कीमतें भी ज्यादा होंगी। उम्मीद है कि एपल भारत में iPhone 17 को 1,45,000 और Pro Max को 1,64,990 की कीमत पर उतार सकता है।
ये भी पढ़ें- iPhone 17 Pro और Pro Max की कीमत लीक ! जानें क्या मिलेंगे धांसू फीचर्स
iPhone 17 Pro Max Features
दोनों प्रीमियम फोन में एक जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। हालांकि, इनमें A19 Pro चिपसेट इस्तेमाल की जाएगी। बात स्टोरेज की करें तो ये 12GB रैम के साथ पेश किए जा सकते हैं।
ये भी पढ़ें- iPhone 17 की प्राइस लीक, कौन कहेगा Apple इतना सस्ता हो सकता है ?
iPhone 17 Pro Max Display
एपल iPhone 17 Pro में 6.3 इंच तो Pro Max में 6.9 इंच की बड़ी डिस्प्ले दे सकती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगी।
iPhone 17 Pro Max Camera
फोटोग्राफी एक्सपीरियंस को और स्मूथ बनाते हुए एपल iPhone 17 Pro Max में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। जहां 48MP प्राइमरी, अल्ट्रा-वाइड और टेलीफोटो लेंस, तथा 24MP का सेल्फी कैमरा मिल सकता है।