Airtel Recharge Plan: एयरटेल के 28 दिनों की वैलिडिटी वाले सबसे सस्ते और बेस्ट रिचार्ज प्लान्स की पूरी जानकारी पाएं। जानें कौन सा मंथली डेटा पैक आपके लिए सबसे फायदेमंद रहेगा, साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना एसएमएस के बेनिफिट्स भी।

बहुत से लोगों को एक साथ रिचार्ज कराना महंगा लगता है। ऐसे में मंथली यानी 28 दिनों वाला डेटा पैक खूब पसंद किये जाते हैं। अगर आप भी एक महीने वाला पैक ढूंढ रहे हैं और एयरटेल यूजर हैं तो ये खबर काम की है। दरअसल, हम आपको 28 दिनों की वैलिडिटी वाले एयरटेल पैक (Airtel Recharge Plan List for 28 days validity) के बारे में बताएंगे। जो काम आसान करने के साथ कई सारे बेनेफिट्स भी देंगी।

एयरटेल का एक महीने वाला रिचार्ज (Airtel One Month 28 Days Recharge Plans)

199 वाला एयरटेल पैक- ये पैक बहुत सस्ता है। जहां हर 2 जीबी डाटा के साथ 100 एसएमएस हर रोज और अनलिमिटेड कॉल का विकल्प 28 दिनों के लिए मिलता है। ये एयरटेल का सबसे बेसिक प्लान है।

265 वाला एयरटेल रिचार्ज- इस प्लान के तहत हर रोज एक जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉल्, 100 एसएमएस और साथ में अमेजन प्राइम वीडियो ट्राइल मिलता है।

299 वाला रिचार्च पैक- इस पैक तहत हर रोज 1.5 जीबी डेटा हर रोज मिलता है। साथ में अनिलिमिटेड कॉल्स, मैसेज का लुत्फ भी उठा सकते हैं। इसके साथ में Airtel Xstream channels Access, फ्री विंक म्यूजिक और फ्री हेलो ट्यून्स भी मिलेंगी।

349 एयरटेल पैक डिटेल- ये रिचार्ज कॉलिंग और डेटा दोनों के लिए मुफीद है। इसमें हर दिन 1.5 जीबी डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉल्स का ऑप्शन मिलता है। यदि नेट खत्म भी हो गया है तो स्पीड धीमी हो जाएगी लेकिन फिर आप नेट चला सकते हैं।

409 वाला एयरटेल का रिचार्ज- ये प्लान 2.5 जीबी डेटा पर डे के साथ आता है। इसमें भी अनलिमिटेड कॉल की सुविधा मिलती है। साथ ही जिन लोगों के पास फाइव जी फोन है। वह वह अनलिमिटेड इसका लाभ उठा सकते हैं। डेली डेटा खत्म होने के साथ भी इंटरनेट एक्सेस मिलेगा। हालांकि उसकी स्पीड कम हो जाएगी।

एयरटेल रिचार्ज प्लान डिटेल (Airtel Recharge Details)

अगर आप इनमें से किसी भी पैक को चुनते हैं। सभी में नलिमिटेड लोकल, STD और नेशनल रोमिंग कॉल्स की सुविधा मिलेगा। साथ में हर दिन 100 SMS फ्री मिलेगा। इसके अलावा 265 वाले प्लान में Amazon Prime Video Free Trial भी है।

कौन सा रिचार्ज रहेगा बेहतर ?

यदि घर में WIFI लगा हुआ है और इमरजेंसी के लिए डेटा रखना है तो 199 रुपए वाला बेसिक प्लान चुन सकते हैं। इससे इतर हर रोज डेटा की जरूरत होती है तो बजट के अकॉर्डिंग अन्य प्लान को ऑप्शन बनाएं। सब में अनिमिलिटेड कॉलिंग और एसएमएस की सुविधा एक जैसी है। हालांकि डेटा में अंतर है।

नोट- प्लान्स की कीमत और फायदे समय-समय पर बदलते रहते हैं। ऐसे में ज्यादा जानकारी के लिए Airtel की ऑफिशियल वेबसाइट या एप को एक्सप्लोर करें।