Exclusive: एशियानेट न्यूज़ से बोले मशहूर शायर मुनव्वर राना, 'हमको BJP ने नहीं...योगी ने किया परेशान'
Mar 08 2022, 07:28 PM ISTशायर मुनव्वर राना ने कहा कि हमको बीजेपी ने नहीं सताया था, योगी ने हमारे खिलाफ केस करवाएं, छापा मरवाया, बेटे को परेशान किया। एशियानेट न्यूज हिन्दी की टीम ने राना को उनका वह बयान याद दिलाया, जिसमें उन्होने कहा था कि 'अगर योगी आदित्यनाथ फिर से मुख्यमंत्री बनकर आएंगे तो आप उत्तर प्रदेश छोड़ देंगे'।