यूपी STF के हाथों मारा गया 2 लाख का इनामी अपराधी, पुलिस अफसरों ने लगाए बुलडोजर बाबा जिंदाबाद के नारे
Mar 21 2022, 07:22 PM ISTयूपी एसटीएफ की वाराणसी यूनिट ने आज लोहता इलाके के रेलवे क्रासिंग के पास हार्ड कोर 2 लाख के ईनामी अपराधी मनीष सिंह उर्फ सोनू को इनकाउंटर में मार गिराया। मनीष पर वाराणसी, गाजीपुर, चन्दौली, मिर्जापुर, जौनपुर, सीतापुर और शाहजहांपुर सहित अन्य जिलों में कुल 36 मुकदमें दर्ज थे, जिसमे हत्या, लूट, रंगदारी सहित कई जघन्य अपराध शामिल थे।