Gadar 2: 22 साल में इतनी बदल चुकी है गदर की 'सकीना', 47 की उम्र में भी कुंवारी
Aug 16 2023, 02:48 PM IST22 साल पहले आई फिल्म 'गदर : एक प्रेम कथा' में नटखट सकीना का किरदार निभा चुकीं अमीषा पटेल 47 साल की हैं। 9 जून, 1976 को मुंबई में पैदा हुईं अमीषा पटेल अब तक कुंवारी हैं। एक जमाने में लोगों के दिलों पर राज कर चुकीं अमीषा का लुक अब काफी बदल चुका है।