Top Losers: इन 10 शेयरों ने लगाई लंका, कहीं आपने तो नहीं लगाया पैसा!
Feb 17 2025, 12:56 PM ISTTop Losers: सोमवार 17 फरवरी को शेयर बाजार में सुस्ती का माहौल है। सेंसेक्स जहां 350 प्वाइंट डाउन है, वहीं निफ्टी भी 110 अंक टूट गया है। इस दौरान KFIN Technologies का शेयर 10% तक गिर गया है। जानते हैं, आज सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों के बारे में।