GSK Pharma Stock Price: शेयर बाजार में भले ही पिछले कुछ दिनों से गिरावट का दौर जारी है, लेकिन सुस्त माहौल में भी फार्मा कंपनी के एक शेयर ने निवेशकों की मौज करा दी है। फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन फार्मा ने पिछले दो दिन में निवेशकों को 29 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। आखिर क्यों आई इस शेयर में तेजी और फ्यूचर में कैसी रह सकती है परफॉर्मेंस।

अपर सर्किट में 20% चढ़ गया GSK Pharma

सोमवार 17 फरवरी को जीएसके फार्मा का शेयर इंट्रा-डे कारोबार के दौरान एक समय 20% के अपर सर्किट पर पहुंच गया। वहीं, दूसरे दिन यानी 18 फरवरी को स्टॉक 2300 से 2744 के दायरे में रहा। आखिर में स्टॉक NSE पर 8.40 प्रतिशत तेजी यानी 196.60 रुपए उछलकर 2536.85 के लेवल पर बंद हुआ। वहीं, BSE की बात करें तो शेयर 11.82% उछलकर 2608 के लेवल पर बंद हुआ।

शेयर जिसने खड़ा किया नोटों का बुर्ज खलीफा, 444 के पार पहुंचा 6 रुपए वाला Stock

जीएसके फार्मा को 400% से ज्यादा प्रॉफिट

वित्त वर्ष 2025 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी ने शानदार नतीजे जारी किए। तीसरी तिमाही के दौरान GSK Pharma का शुद्ध मुनाफा 230 करोड़ रुपए रहा, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में ये महज 46 करोड़ रुपए था। यानी कंपनी के मुनाफे में 400% की तेजी आई, जिसकी बदौलत शेयर ने रफ्तार पकड़ ली। तीसरी तिमाही में कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 18 प्रतिशत बढ़कर 949 करोड़ रुपए पहुंच गया।

GSK PHARMA पर क्या है ब्रोकरेज की राय

ICICI सिक्योरिटीज ने वित्त वर्ष 2026 के अर्निंग पर शेयर (EPS) के अनुमान को बढ़ाकर 5-6 प्रतिशत कर दिया है। साथ ही शेयर की रेटिंग भी अपग्रेड कर दी है। इसी तरह मोतीलाल ओसवाल ने भी इसके अर्निंग्स अनुमान को बढ़ा दिया है। साथ ही न्यूट्रल रेटिंग बनाए रखी है।

ये भी देखें :

ओ तेरी! इतना महंगा कंडोम..1 की कीमत में घूम आओगे बैंकॉक-मालदीव

वाह क्या शेयर है! ₹65 से पहुंचा 17 हजार पार, पैसा लगाने वाले मालामाल