21 Mn डॉलर USAID फंडिंग: EAM जयशंकर ने पार्टी के दावों को किया खारिज, बोले-जांच जारी
Feb 22 2025, 09:11 PM ISTविदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अमेरिका से आई जानकारी पर चिंता जताई, जिसमें दावा किया गया है कि भारत में चुनावों को प्रभावित करने के लिए 21 मिलियन डॉलर की फंडिंग हुई। ईडी और अन्य एजेंसियाँ जांच में जुटीं।