दोस्त को बचाने कूदा, खुद भी नहीं लौटा…भोपाल में डूबने से खत्म हुईं चार जिंदगियां
May 19 2025, 08:26 AM ISTरविवार को भोपाल और विदिशा में तीन हादसों ने सनसनी फैला दी। पिकनिक मनाने गए दो दोस्त, एक व्यवसायी और एक छात्र डूबकर मर गए। सभी को तैरना नहीं आता था, फिर भी वे पानी में उतरे। क्या ये महज हादसे थे या कोई अदृश्य कड़ी जुड़ी है?