बिजनेस डेस्क। वित्त वर्ष 2019-20 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) दाखिल करने के लिए अब आखिरी 1 दिन बचा है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने पहले ही यह अलर्ट जारी कर दिया था कि जितनी जल्दी हो सके, इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल कर दें और इसके लिए आखिरी तारीख का इंतजार नहीं करें। बता दें कि समय पर इनकम टैक्स रिटर्न नहीं भरने पर पेनल्टी देनी पड़ती है। बता दें कि कई बार लोगों को इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने के दौरान ई-वेरिफिकेशन (E-Verification) में आधार बेस्ड ओटीपी (Aadhar OTP) के जरिए रसीद हासिल करने में कुछ परेशानी हो रही है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने इसे लेकर पहले ही ट्वीट कर बताया था कि इस मामले को संबंधित प्राधिकरणों के सामने उठाया गया है। बहरहाल यूजर्स के सामने दूसरे ऑप्शन्स भी मौजूद हैं।
(फाइल फोटो)