कभी 1 जून खाकर होता था गुजारा, अब इस क्रिकेटर के घर बरस रही 'लक्ष्मी'
Jul 02 2024, 05:26 PM ISTटीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने T20 वर्ल्डकप के फाइनल में शानदार गेंदबाजी से भारत का जीत दिलाई। भारतीय टीम का अहम हिस्सा बन चुके हार्दिक भले ही आज करोड़ों के मालिक हों, लेकिन कभी ऐसा भी था, जब दो वक्त का खाना नसीब नहीं होता था।