एंटरटेनमेंट डेस्क । टीम इंडिया को टी-20 विश्व कप ( T20 World Cup ) में विक्टरी दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले हार्दिक पंड्या ( Hardik Pandya) पिछले कुछ समय से सुर्खियों में बने हुए हैं। उनकी पत्नी नतासा स्टेनकोविक ( Natasa Stankovic ) भी उस समय सुर्खियों में आ गई थी जब उनकी शादी में अनबन की खबरें सामने आईं थीं। हालांकि हार्दिक पांड्या ने चुप्पी साधे रखी थी, वहीं नताशा ने भी खुलकर कुछ नहीं कहा था।
हार्दिक ने आलोचकों को दिया जवाब
हार्दिक पांड्या ने टी20 वर्ल्ड कप के दौरान उन पर उठ रहे सवालों के बारे में बस यही कहा था कि वे चुप थे और बल्ले से जवाब देना चाहते थे । बहरहाल भारत वर्ल्ड चैंपियन बन गया है। वहीं अब एक बार फिर नताशा स्टेनकोविक ने हिंट दिया है कि उनकी लाइफ में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है।
नताशा को आखिर कौन सी बात कर रही परेशान
मॉडल और एक्ट्रेस ने एक बार फिर हार्दिक पांड्या के साथ अलगाव की खबरों को हवा दे दी है। बता दें कि नताशा स्टेनकोविक ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट की थी । इसमें, उन्होंने पवित्र बाइबिल की एक लाइन के बारे में बात की है। मॉडल ने लाइफ में हर विपरीत हालातों में ईश्वर की मौजूदगी की बात कही है।
नताशा स्टेनकोविक ने शेयर की बाइबिल से एक कोटेशन
नतासा स्टेनकोविक ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में कार में बैठे हुए एक वीडियो शेयर किया है । इसमें उन्हें अपने फैंस से यह कहते हुए सुना जा सकता है कि वह पवित्र बाइबल की एक लाइन पढ़ने के बाद बहुत एक्साइटेड हो गईं हैं। उन्हें रियल में इसे सुनने की ज़रूरत थी। वे अपने फैंस को भी ये बताना चाहती हैं, हसलिए कार में बाइबिल लाने का फैसला उन्होंने किया है।
“वह तुम्हारे साथ रहेगा; वह तुम्हें न छोड़ेगा और न त्यागेगा। डरो मत या निराश मत हो,'' बाइबिल की ये लाइन पढ़ें। इसे समझाते हुए, मॉडल ने आगे कहा, “जब भी हम विपरीत हालातों से गुज़र रहे होते हैं, तो हम निराश, उदास हो जाते हैं । ईश्वर तुम्हारे साथ है। आप जो कर रहे हैं उससे वह सरप्राइज नहीं हैं, क्योंकि उसके पास पहले से ही एक प्लान है। वह तुम्हें कभी नहीं छोड़ेगा या तुम्हें त्यागेगा नहीं।” इस दौरान नताशा के चेहरे पर एक गंभीर मुस्कान देखी गई ।
नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पंड्या की शादी
नतासा स्टेनकोविक और हार्दिक पंड्या ने 1 जनवरी, 2020 को दुबई में सगाई की। बाद में, लॉकडाउन के दौरान, उन्होंने शादी की थी। नताशा और हार्दिक एक बेटे अगस्त्य के पेरेंटस हैं । साल 2023 में इस कपल ने उदयपुर में रिमैरिज करने का फैसला किया था ।
ये भी पढ़ें -
Anant Ambani-Radhika Merchant का आ गया वेडिंग शेड्यूल, 51 जोड़ों की कराई शादी