आमिर खान ने रिजेक्ट की ये 8 फिल्में, 5 में काम कर सुपरस्टार बने शाहरुख
Mar 14 2024, 08:15 AM ISTAamir Khan Rejected Films. आमिर खान 59 साल के हो गए हैं। आमिर ने अपने करियर कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी, लेकिन कुछ सुपरहिट फिल्में ऐसी भी है, जिनको उन्होंने रिजेक्ट कर दिया। आमिर की रिजेक्ट की करीब 5 फिल्मों में काम कर शाहरुख खान सुपरस्टार बन गए।