
चमोली में बादल फटने से 33 मकान हुए तबाह, CM पुष्कर धामी ने बताया क्या-क्या हुआ नुकसान
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "33 मकान बादल फटने और भारी संख्या में मलबा आने से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं, लगभग 20 लोग घायल हुए हैं, 14 लोग लापता हैं और 200 से भी ज्यादा लोग कल रात चमोली जनपद में आई आपदा से प्रभावित हुए हैं। सभी बचाव दल वहां मौके पर पहुंच गए हैं, जो लोग घायल हुए हैं, उन्हें अस्पतालों में पहुंचाया गया है। कुछ लोग अभी भी वहां घरों में फंसे हुए हैं, जिन्हें बाहर निकालने की कार्रवाई की जा रही है। SDRF, NDRF की पर्याप्त टीमें वहां पर पहुंच गई हैं।"