सार
New Vande Bharat to UP: हाईस्पीड वंदे भारत स्लीपर ट्रेन दिल्ली से हावड़ा के बीच चलेगी, यूपी के कानपुर, प्रयागराज और दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर रुकेगी। इसमें AC स्लीपर कोच के साथ कई आधुनिक सुविधाएं होंगी।
Vande Bharat Sleeper train: उत्तर प्रदेशवासियों के लिए रेलवे एक और बड़ी सौगात लेकर आ रहा है। हाईस्पीड वंदे भारत ट्रेन के बाद अब वंदे भारत स्लीपर ट्रेन भी ट्रैक पर उतरने को तैयार है। यह ट्रेन न सिर्फ गति में तेज़ होगी, बल्कि इसमें बैठने के साथ-साथ लेटकर आरामदायक सफर करने की भी सुविधा होगी। यानी अब घंटों का सफर मिनटों में और थकान के बिना पूरा होगा।
दिल्ली से हावड़ा के बीच पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन
भारतीय रेलवे ने दिल्ली से हावड़ा के बीच वंदे भारत स्लीपर ट्रेन शुरू करने की घोषणा की है। अभी तक इस रूट पर राजधानी एक्सप्रेस और दुरंतो एक्सप्रेस जैसी प्रीमियम ट्रेनें चलती हैं, लेकिन अब तीसरी प्रीमियम सेवा के रूप में वंदे भारत स्लीपर ट्रेन जोड़ी जाएगी। 1449 किलोमीटर की दूरी को यह ट्रेन 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तय करेगी और समय भी कम लेगी।
यूपी के इन शहरों से होकर गुजरेगी ट्रेन
इस वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का खास फायदा उत्तर प्रदेश के यात्रियों को भी मिलने वाला है। ट्रेन दिल्ली से चलकर कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जंक्शन और दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से होते हुए बिहार के रास्ते हावड़ा पहुंचेगी। यानी यूपी के कई जिलों को सीधी हाईस्पीड प्रीमियम ट्रेन सेवा मिलने जा रही है।
क्या होंगी सुविधाएं वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में?
इस हाईस्पीड ट्रेन में कुल 16 कोच होंगे:
- 11 एसी थ्री टियर कोच
- 4 एसी टू टियर कोच
- 1 फर्स्ट क्लास एसी कोच
इसमें आधुनिक तकनीक, बेहतर हाइजीन, वाई-फाई, चार्जिंग पॉइंट, बायो टॉयलेट जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं दी जाएंगी। सूत्रों के अनुसार इसका किराया राजधानी और दुरंतो से कुछ ज्यादा हो सकता है।
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की संभावित टाइमिंग क्या होगी?
फिलहाल मिली जानकारी के मुताबिक:
- दिल्ली से शाम 5 बजे रवाना होगी और
- सुबह 8 बजे हावड़ा पहुंचेगी
- हावड़ा से वापसी में भी शाम 5 बजे चलेगी और
- अगली सुबह 8 बजे दिल्ली पहुंचेगी
हालांकि, रेलवे ने अभी तक आधिकारिक टाइम टेबल जारी नहीं किया है।
यह भी पढ़ें: अब घर बनवाओ बिना नक्शा पास कराए! योगी सरकार का बड़ा फैसला!