सीतापुर के महमूदाबाद में पति ने डीएम से की हैरान करने वाली शिकायत-“मेरी पत्नी नागिन बन जाती है।” लोग दंग, सोशल मीडिया पर चर्चा तेज। क्या यह सिर्फ वहम है या किसी रहस्यमय बीमारी का संकेत?
सीतापुर (उत्तर प्रदेश)। आपने फिल्मों और टीवी सीरियल्स में तो नागिनों की कहानियां खूब सुनी होंगी, लेकिन क्या किसी ने हकीकत में ऐसा दावा किया है? उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में एक शख्स ने डीएम के सामने ऐसा ही अजीब दावा कर सबको हैरान कर दिया। उसका कहना है कि उसकी पत्नी रात में नागिन बन जाती है और उसे डराती है।
पत्नी या नागिन? पति की फरियाद ने उड़ा दिए अधिकारियों के होश
यह अजीब मामला सीतापुर की महमूदाबाद तहसील का है। यहां समाधान दिवस के दौरान अधिकारी जनता की समस्याएं सुन रहे थे। तभी अचानक एक व्यक्ति, मेराज पुत्र मुन्ना, वहां पहुंचा और बोला-“साहब, मेरी बीवी रात में नागिन बन जाती है और मुझे डराती है, मैं रातभर सो नहीं पाता!” मेराज ने बताया कि उसकी पत्नी नसीमुन, जो राजपुर गांव की रहने वाली है, मानसिक रूप से परेशान है। उसने कहा कि उसकी शादी जबरदस्ती कराई गई और अब उसे रोज़ रात में डरावने रूप में पत्नी दिखाई देती है। यह सुनकर वहां मौजूद अधिकारी और कर्मचारी सब दंग रह गए।
क्या यह अंधविश्वास है या मानसिक बीमारी का मामला?
शिकायत सुनने के बाद डीएम अभिषेक ने तुरंत कोतवाली पुलिस को जांच के निर्देश दिए। अधिकारियों ने माना कि मामला शायद मानसिक परेशानी या डर का परिणाम हो सकता है, लेकिन इतनी अजीब शिकायत पहली बार सुनने को मिली। स्थानीय लोगों का कहना है कि मेराज पहले भी अपनी पत्नी को लेकर कई बार झगड़ा कर चुका है, लेकिन इस बार उसकी शिकायत ने सबका ध्यान खींच लिया।
पुलिस जांच में जुटी, सोशल मीडिया पर चर्चा तेज
मामला सामने आने के बाद यह खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई। लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं — कोई कह रहा है कि यह मानसिक तनाव का असर है, तो कोई इसे “नागिन का श्राप” कह रहा है। हालांकि, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी। फिलहाल दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है।
क्या मेराज की बीवी सच में नागिन बनती है या यह सिर्फ डर का भ्रम है?
यह सवाल अब पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है। ग्रामीणों के बीच तरह-तरह की कहानियां घूम रही हैं। कुछ लोग इसे मज़ाक में ले रहे हैं, तो कुछ इसे गंभीर मानकर धार्मिक दृष्टि से देख रहे हैं। जो भी हो, सीतापुर में यह मामला अब “नागिन बन जाने वाली पत्नी” के नाम से चर्चा में है। लोग इसे अब तक का सबसे अनोखा और रहस्यमयी केस बता रहे हैं।