सार

Shocking wedding tragedy: शाहजहांपुर में सुहागरात पर हादसा! बाथरूम में दूल्हे की चीख सुनकर परिवार दौड़ा। अस्पताल में 6 दिन बाद मौत, खुशियां मातम में बदलीं।

Newlywed groom death: खुशियों से भरा घर पल भर में मातम में बदल गया। शाहजहांपुर के रहने वाले अमित कुमार की शादी 7 मार्च को हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में धूमधाम से हुई थी। नई नवेली दुल्हन जब ससुराल आई, तो घर में जश्न का माहौल था। लेकिन सुहागरात के दिन एक ऐसा हादसा हुआ जिसने सबको झकझोर कर रख दिया। बाथरूम में गए दूल्हे की अचानक चीख सुनाई दी, जब परिवार के लोग दौड़कर पहुंचे तो देखा कि वह खून से लथपथ फर्श पर पड़ा था। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां छह दिन तक जिंदगी और मौत से जूझने के बाद उसने दम तोड़ दिया।

सुहागरात पर चीखों से गूंज उठा घर, दूल्हे की हालत देख कांप उठे परिजन

शादी के बाद सुहागरात की रात अमित बाथरूम गया, लेकिन कुछ ही पलों में उसकी चीखें सुनाई देने लगीं। जब घरवाले दौड़े तो देखा कि वह खून से लथपथ जमीन पर पड़ा था। खुशी का माहौल अचानक मातम में बदल गया।

यह भी पढ़ें: UP News: चलती बस में ब्लास्ट की प्लानिंग! Lucknow में सनसनी! संदिग्ध ISI एजेंट गिरफ्तार!

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बाताया जा रहा है कि अमित जब सीढ़ियों पर चढ़ रहा था, तभी अचानक उसका पैर फिसल गया। संतुलन बिगड़ने की वजह से वह नीचे गिर पड़ा और सिर सीढ़ी से टकरा गया। यह चोट इतनी गहरी थी कि उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

छह दिन तक जिंदगी और मौत की जंग, फिर आई मनहूस खबर

अमित को पहले स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन सिर में गंभीर चोट और ज्यादा खून बहने की वजह से उसकी हालत बिगड़ती गई। डॉक्टरों ने उसे दिल्ली एम्स रेफर किया, लेकिन छह दिन तक संघर्ष करने के बाद गुरुवार देर रात उसने दम तोड़ दिया। शादी के महज 6 दिन बाद ही दुल्हन की मांग का सिंदूर मिट गया। जिस घर में हंसी-खुशी दुल्हन आई थी, वहीं अब सिसकियों की गूंज थी। अमित की मौत से पूरा परिवार सदमे में है और पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। 

यह भी पढ़ें: Love jihad: बंद कमरे में क्या हो रहा था? हिंदू संगठनों की रेड से Hotel में मचा हड़कंप, बड़ा खुलासा!