सार

illegal immigrants in Mathura: मथुरा के खजपुर गांव में 90 बांग्लादेशी नागरिक पकड़े गए। पुलिस ने अवैध प्रवासियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। क्या है इनके भारत आने का मकसद?

Bangladeshi nationals arrested Mathura: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में खजपुर गांव के किल्न इलाक़े से 90 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई पुलिस स्टेशन नौझील के अंतर्गत हुई, जहां इनकी पहचान और कानूनी स्थिति की जांच के लिए विशेष अभियान चलाया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) श्लोक कुमार ने बताया कि यह छापेमारी जिले के ग्रामीण इलाकों में काम करने वाले मज़दूरों की कानूनी स्थिति की जांच का हिस्सा है।

खजपुर गांव में मिली बड़ी संख्या में बांग्लादेशी नागरिक

पुलिस टीम ने जब खजपुर गांव के किल्नों की तलाशी ली तो लगभग 90 लोग बांग्लादेश के नागरिक पाए गए। इनमें 35 पुरुष, 27 महिलाएं और 28 बच्चे शामिल हैं। सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है। SSP श्लोक कुमार ने ANI से कहा, “ये लोग 3-4 महीने पहले मथुरा आए हैं और उससे पहले किसी पड़ोसी राज्य में रहते थे।”

बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों की पकड़ के लिए तेज़ हुई कार्रवाई

उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में रह रहे बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों को खोजने और डिपोर्ट करने के लिए अभियान तेज़ कर दिया है। पहले ही पाकिस्तानी नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है, अब बारी बांग्लादेशी और रोहिंग्या प्रवासियों पर केंद्रित है। कई ऐसे लोग पहचान बदलकर विभिन्न जिलों में रह रहे हैं।

राज्य सरकार ने जारी किए सख्त निर्देश

जिले के मजिस्ट्रेटों, वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और पुलिस आयुक्तों को आवेदकों की पहचान की प्रक्रिया तेजी से पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही भारत-नेपाल सीमा के आसपास अवैध निर्माणों के खिलाफ भी अभियान जारी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं इस कार्रवाई की निगरानी कर रहे हैं।

यूपी बना पहला राज्य जहां 100% पाकिस्तानी नागरिकों को भेजा गया वापस

राज्य सरकार के अनुसार, उत्तर प्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है जहां 100% अवैध पाकिस्तानी नागरिकों को वापस उनके देश भेज दिया गया है। यही वजह है कि बांग्लादेशी और रोहिंग्या प्रवासियों के खिलाफ भी कड़ा रुख अपनाया जा रहा है।

देशभर में हो रही समान कार्रवाई

मथुरा की यह कार्रवाई ऐसे समय में हुई है जब देश के कई राज्यों में भी अवैध प्रवासियों को पकड़ने और वापस भेजने के अभियान चल रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि पहचान और कार्रवाई में तेजी लाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: UP में होमगार्ड भर्ती की बड़ी वैकेंसी, 44,000 पदों पर नौकरी पाने का सुनहरा मौका