सार
prayagraj teacher assault child dies: प्रयागराज के एक स्कूल में चार साल के बच्चे की टीचर के थप्पड़ से मौत हो गई। पोस्टमार्टम में प्राइवेट पार्ट्स पर भी चोट के निशान मिले हैं, जिससे मामला और भी संदिग्ध हो गया है। पुलिस जांच जारी है।
prayagraj school child death: प्रयागराज के एक निजी स्कूल से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने हर माता-पिता को झकझोर दिया है। जहां एक ओर स्कूलों को बच्चों की देखभाल और विकास का स्थान माना जाता है, वहीं दूसरी ओर प्रयागराज के डीडीएस जूनियर हाईस्कूल से एक मासूम की जान जाने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। चार वर्षीय नर्सरी छात्र शिवाय की मौत का कारण बना एक टीचर का थप्पड़।
रोते हुए बच्चे को थप्पड़ मारा, सिर टकराया बेंच से और गिर पड़ा जमीन पर
मामला नैनी थाना क्षेत्र के महेवा पश्चिम पट्टी का है। मृतक शिवाय, वीरेंद्र नामक व्यक्ति का बेटा था। उसी स्कूल में उसके भाई-बहन भी पढ़ते हैं। भाई सुमित ने बताया कि शिवाय लगातार रो रहा था, जिसे एक टीचर मेरे क्लास में लाई और बेंच पर बैठा दिया।
शिवाय रोता रहा, तो एक टीचर ने उसे थप्पड़ मारा जिससे उसका सिर बेंच से टकरा गया और वह ज़मीन पर गिर गया। उसके मुंह और नाक से खून बहने लगा। वह बार-बार पानी मांगता रहा लेकिन किसी ने पानी नहीं दिया। कुछ ही मिनटों में उसकी आवाज बंद हो गई। तब जाकर टीचर ने परिजनों को बुलाया।
अस्पताल पहुंचने से पहले ही गई मासूम की जान
परिजन आनन-फानन में बच्चे को अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिवार का कहना है कि अगर समय पर उसे पानी पिलाया जाता और मदद मिलती, तो शायद शिवाय की जान बच सकती थी।
पोस्टमार्टम में चौंकाने वाले खुलासे, प्राइवेट पार्ट्स पर भी मिले चोट के निशान
डीसीपी गंगानगर विवेक यादव ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में तीन स्थानों पर चोट के निशान पाए गए हैं। इनमें आंख के ऊपर, टांग पर और सबसे चौंकाने वाली बात, प्राइवेट पार्ट्स पर भी चोट के निशान हैं।
यह बात मामले को और गंभीर बना रही है। अब सवाल उठ रहा है कि क्या यह केवल मारपीट का मामला है या इसके पीछे कुछ और भी है?
पुलिस जांच में जुटी, CCTV फुटेज और क्लासमेट्स से होगी पूछताछ
फिलहाल पुलिस ने स्कूल के दो शिक्षकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस अब स्कूल के सीसीटीवी कैमरों की जांच करेगी और अन्य छात्रों से भी पूछताछ की जाएगी, ताकि घटना की सच्चाई सामने लाई जा सके।
यह भी पढ़ें: Lucknow-Kanpur Expressway पर नहीं चलेंगी BIKE, जून से शुरू हो जाएगा एक्सप्रेसवे